Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ कुत्ते का काटना ही नहीं, उसका चाटना भी है हानिकारक, डॉक्टर ने बताए गंभीर नुकसान

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:23 PM (IST)

    बदायूं में कुत्ते के चाटने से एक बच्चे की दुखद मौत के बाद कुत्तों की लार से होने वाले खतरों पर चर्चा जरूरी है। इस मामले के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या कुत्ते के चाटने के भी नुकसान हो सकते हैं। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने डॉक्टर से बातचीत की।

    Hero Image
    कुत्ते की लार इंसानों के लिए कितना खतरनाक? (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बदायूं से एक मामला सामने आया, जहां कुत्ते के चाटने के बाद 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चे के एक घाव पर कुत्ते के चाटने के बाद उसे रेबीज हो गया, जिससे बाद में बच्चे की मौत हो गई। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुत्ते की लार कितनी हानिकारक हो सकती है, इस बारे में जानने के लिए हमने डॉक्टर से बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में शारदा हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. भूमेश त्यागी ने बताया कि कुत्ते की लार कई बार हानिकारक हो सकती है। खासकर जब वह इंसान या दूसरे जानवरों को चाटते हैं। कुत्तों की लार में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस होते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है, जो इंसान या अन्य कुत्तों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। कुत्ते की लार के निम्न हानिकारक परिणाम हो सकते हैं-

    इन्फेक्शन और बैक्टीरिया

    कुत्ते की लार में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जैसे Salmonella, ई-कोलाई, और Leptospira। ये बैक्टीरिया कुत्तों के मुंह में होते हैं और अगर कुत्ता किसी को चाटे, तो यह बैक्टीरिया इंसान या दूसरे जानवरों तक पहुंच सकते हैं। खासकर जब कुत्ता इंसान का चेहरा, हाथ या त्वचा चाटता है, तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

    वायरल संक्रमण

    कुत्तों में कुछ वायरल इन्फेक्शन होते हैं, जैसे Canine Parvovirus या Canine Distemper, जो इंसानों को संक्रमित नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी कुत्ते की लार से दूसरे कुत्तों में फैल सकते हैं। अगर एक कुत्ता बीमार है और दूसरा कुत्ता उसी लार को चाटता है, तो वह भी संक्रमित हो सकता है।

    एलर्जिक रिएक्शन

    कुछ लोग कुत्तों की लार से एलर्जी भी विकसित कर सकते हैं। कुत्तों की लार में प्रोटीन होते हैं, जो एलर्जी की प्रतिक्रिया पैदा कर सकते हैं, जिससे स्किन पर रैशेस, खुजली और सांस लेने में दिक्कत हो सकती हैं।

    हाइजीन की कमी और गंदगी

    कुत्तों के मुंह में बुरे बैक्टीरिया होते हैं, जो उनके दांतों की सफाई के बिना बढ़ सकते हैं। यह बुरी दुर्गंध पैदा कर सकते हैं और साथ ही संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    नियमित रूप से कुत्ते को वैक्सीनेट करना, उसे अच्छे से नहलाना और मुंह की सफाई रखना इन समस्याओं से बचने का एक कारगर तरीका हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- 'रेबीज का इलाज करेगा साबुन', इस बयान को डॉक्‍टर ने बताया जानलेवा, जानें डॉग बाइट पर कैसे करें बचाव

    यह भी पढ़ें-  कुत्ता अगर काट ले, तो क्या करना चाहिए? जानिए सबसे पहले क्या करना चाहिए