Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Bite Treatment: कुत्ता अगर काट ले, तो क्या करना चाहिए? जानिए सबसे पहले क्या करना चाहिए

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:07 PM (IST)

    Dog Bite Treatment पिछले कुछ समय से कुत्ते के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है अगर आपको किसी कुत्ते ने काट लिया है तो क्या करना चाहिए। ताकि सही समय पर इलाज हो सके और आप गंभीर स्थिति से बच जाएं।

    Hero Image
    Dog Bite Treatment: कुत्ते के काटने पर क्या करना चाहिए?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dog Bite Treatment: हम में से ज़्यादातर लोग यह जानते हैं कि कट जाने पर या किसी के बेहोश हो जाने पर क्या करना चाहिए। हालांकि, कई लोग यह नहीं जानते हैं कि जब एक कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए? पिछले कुछ समय से डॉग अटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद यह जानकारी होना ज़रूरी है। साल भर वैसे भी रेबीज़ के कई मामले सामने आते हैं, जो कुत्ते के काटने की वजह से होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए?

    अगर कुत्ता आप पर हमला करता है, तो सबसे पहले अपने आप की सुरक्षा करें। आप खुद को बचाने के लिए अपने बैग, पर्स या फिर जैकेट का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप गिर जाते हैं, तो उल्टे हो जाइए और अपनी गर्दन, कानों और सिर पर हाथ रख लें। इसके बाद डॉक्टर के पास ज़रूर जाएं, ताकि आपको पता चल सके कि घाव कितने गंभीर हैं और कैसा इलाज चाहिए। अगर आपके घर में कुत्ता है, तो उसे वैक्सीन ज़रूर लगवाएं।

    अमेरिका के CDC के अनुसार कुत्ते का काटने पर इन बातों का ख्याल रखना चाहिए:

    अगर कुत्ते के काटने से आपको मामूली चोट आई है, जैसे खरोंच या छोटा घाव:

    • घाव को साफ पानी और साबुन से धोएं, ताकि घाव से खून और लार साफ हो जाए।
    • घाव पर एंटीसेप्टिक/एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाएं, ताकि बैक्टीरियल इन्फेक्शन का जोखिम कम हो।
    • घाव पर किसी तरह की पट्टी न बांधें। बेहतर है कि घाव खुला रहे ताकि जल्दी सूख जाए।
    • कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी है। डॉक्टर आपको एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन ताकि जटिलताओं से बचें।

    अगर घाव गहरा है, जैसे खून बेह रहा है या फिर मांस दिख रहा है:

    • घाव पर साफ और सूखा कपड़ा रखकर दबाएं ताकि खून बहना बंद हो।
    • अगर खून नहीं निकल रहा, तो घाव को साफ पानी और साबुन से धोएं।
    • अगर आपको कमज़ोरी या बेहोशी महसूस हो रही है, तो फौरन मेडिकल मदद लें।
    • अगर खून निकलना बंद नहीं हो रहा है या फिर घाव के आसपास की त्वचा में सूजन और रेडनेस है, तो आपको डॉक्टर के पास तुरंत जाना चाहिए।

    कुत्ते के काटने का इलाज कैसे किया जाता है?

    आपके घाव के अनुसार डॉक्टर इलाज कैसे करना है यह तय करेंगे। ज़्यादातर मामलों में डॉक्टर वैक्सीन या इंजेक्शन की सलाह देते हैं। अगर घाव खरोंच जितना है, तो वैक्सीन बेस्ट इलाज है। हालांकि, अगर घाव गहरा है, तो आपको एंटी-रेबीज़ इम्यूनोग्लोबुलिन का इंजेक्शन लगाया जाएगा।

    अगर आपको किसी पालतू कुत्ते ने काटा है, तो आपको तीन इंजेक्शन लगाए जाएंगे, क्योंकि पालतू कुत्तों को आमतौर पर वैक्सीन लगी होती है। पहला इंजेक्शन कुत्ते ने जिस दिन काटा है उसी दिन लगेगा, दूसरा तीन दिन के बाद और तीसरा कुत्ते के काटने के 7 दिनों बाद लगेगा। वहीं, अगर आपको सड़क पर किसी कुत्ते ने काटा है, तो आपको 5 से 7 इंजेक्शन लगवाने पड़ सकते हैं।

    याद रखें कि कुत्ते के काटने के बाद डॉक्टर को 24 घंटे के अंदर ज़रूर दिखाएं। साथ ही इसके लिए किसी घरेलू इलाज या लोशन का इस्तेमाल अपने आप से न करें। डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik