Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mango Leaves Benefits: डायबिटीज से लेकर किडनी स्टोन की समस्या तक, सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं आम के पत्ते

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 03:42 PM (IST)

    गर्मियों में आम खाना तो सभी पसंद करते हैं बेशक ये स्वाद और सेहत दोनों मामलों में परफेक्ट है लेकिन क्या आप इसके पत्तों से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? बता दें कि आम के पेड़ पर लगे इन पत्तों के ऊपर भले ही आपका ध्यान न जाता हो लेकिन ये आपको डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई समस्याओं से बचा सकते हैं।

    Hero Image
    सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं हैं आम के पत्ते!

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mango Leaves Benefits: फलों का राजा आम भला किसे पसंद नहीं होता है। ये सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी बेहतर होता है। इन दिनों मार्केट में यह फल दस्तक दे चुका है, ऐसे में आप इसे खाने के शौकीन हों या ना हों, लेकिन ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। जी हां, यहां हम आम की नहीं, बल्कि उसके पत्तों की बात करने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पत्तों का सेवन डायबिटीज से लेकर किडनी स्टोन की समस्या तक को ठीक करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। आइए जान लीजिए इसके फायदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज

    डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आम की पत्तियों का पानी काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको इन्हें पानी में उबाल लेना है, और ओवरनाइट छोड़कर सुबह खाली पेट इनका सेवन कर लेना है। बता दें, इनमें पाए जाने वाले एंथोसायनिन नामक टैनिन की मदद से ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें- सेहत के लिए फायदेमंद माने जाने वाले ये 3 फूड्स डायबिटीज मरीजों के लिए नहीं होते सही

    अस्थमा

    जिन लोगों को अस्थमा या सांस से जुड़ी परेशानी है, उनके लिए भी आम के पत्ते किसी औषधी से कम नही हैं। इसका काढ़ा बनाकर पीते हैं, तो इससे इन परेशानियों में फायदा मिल सकता है। इसके अलावा ये फ्लू और गले में खराश से भी आपको राहत दिला सकते हैं।

    किडनी स्टोन

    किडनी स्टोन की परेशानी से निजात पाने के लिए भी आम के पत्ते आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आपको इन्हें धूप में सुखा लेना है, और इनका पाउडर बनाकर पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ देना है। बता दें, सुबह-सवेरे इसका पानी पीने से पेशाब के रास्ते किडनी स्टोन बाहर निकल आते हैं।

    वेट लॉस में मददगार

    आजकल के अनदेल्दी लाइफस्टाइल में वजन बढ़ना एक आम बात हो गई है। बढ़ते वजन से बड़े ही नहीं, बच्चे भी परेशान हैं। ऐसे में आम के पत्तों का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद गुणकारी तत्व आपके मेटाबॉलिक सिंड्रोम में भी काफी कारगर हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गले की खराश से लेकर दांतों के दर्द को चुटकियों में दूर कर देगा लौंग का तेल, जानें इसके फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik