Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Clove Oil Benefits: गले की खराश से लेकर दांतों के दर्द को चुटकियों में दूर कर देगा लौंग का तेल, जानें इसके फायदे

    लौंग का इस्तेमाल ज्यादातर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके इस्तेमाल से सेहत से जुड़े भी कई फायदे मिलते हैं। लौंग का तेल सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में भी मदद करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कई साल से आयुर्वेद में होता आया है। जानें लौंग के तेल से सेहत से जुड़े क्या फायदे मिलते हैं।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 03 Mar 2024 05:45 AM (IST)
    Hero Image
    लौंग के तेल के इस्तेमाल से मिल सकते हैं अनेकों फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Clove Oil Benefits: लौंग भारतीय गर्म मसालों में से एक बेहद महत्वपूर्ण मसाला है, जिसका उपयोग मुखवास के रुप में या फिर खाने के स्वाद और पौष्टिकता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। साथ ही, इसका उपयोग आयुर्वेदिक औषधियों के रुप में भी किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौंग के तेल में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इस तेल को लौंग के बीजों से ही निकाला जाता है, जो बहुत सारे गुणों से भरपूर होते हैं। आइए जानते हैं, लौंग के तेल के इस्तेमाल से कौन- कौन फायदे मिलते हैं।

    एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

    एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर लौंग के तेल के इस्तेमाल से इन्फेक्शन से लड़ने में काफी मदद मिलती है। इसके अलावा, एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल डैमेज को कम करने में भी मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Endometriosis कैसे बन सकता है इनफर्टिलिटी की वजह, एक्सपर्ट से जानें कारण और इलाज

    एंटी इंफ्लामेटरी गुण

    लौंग के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

    विटामिन और मिनरल से भरपूर

    लौंग के तेल में बहुत सारे विटामिन्स और मिनरल्स, जैसे- विटामिन-ए, विटामिन-सी, कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।

    एंटी बैक्टीरियल गुण

    लौंग के तेल में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण रोगाणुओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करते हैं।

    इम्युनिटी बूस्टर है

    लौंग के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारी इम्युनिटी मजबूत बनाने का काम करती है, जिससे हम मौसमी बीमारियों और अनेक तरह के संक्रमण से बचे रहते हैं।

    गले की खराश दूर करता है

    लौंग के तेल में मौजूद ऐंटी इंफ्लेमेटरी का गुण गले की खराश और दर्द को दूर कर सर्दी और जुकाम से बचाने में सहायक होता है।

    दांत के दर्द में राहत दिलाता है

    लौंग के तेल से दांतों के दर्द में राहत मिलती है। इसके लिए किसी कॉटन बॉल में लौंग के तेल में भिगोएं और फिर इसे दर्द वाले दांत में रखें। इससे कुछ ही समय में आराम मिल जाएगा।

    मसल पेन से राहत

    एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर लौंग का तेल मसल पेन में बहुत फायदेमंद है। इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, जिससे मांसपेशियों में आने वाले क्रैम्प्स से छुटकारा मिलता है। साथ ही सूजन भी कम होती है।

    बालों के लिए भी फायदेमंद

    लौंग के तेल में मौजूद बीटा केरोटीन, बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत और काले बनते हैं।

    यह भी पढ़ें: साल 2022 में 1.25 करोड़ बच्चे हुए मोटापे का शिकार, जानें क्या है इसका कारण और बचाव के तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik