Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरीली हवा से फेफड़ों को बचाएंगे किचन में रखे 5 मसाले, बिना देरी बना लें डाइट का हिस्सा

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 01:39 PM (IST)

    दिल्ली में सर्दियां आने के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। इस समस्या से निपटने के लिए किचन में मौजूद मसाले बहुत उपयोगी हो सकते हैं। ये मसाले फेफड़ों को मजबूत बनाते हैं और प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याओं से राहत दिलाते हैं। इनका नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

    Hero Image

    दिल्ली में प्रदूषण: इन 5 मसालों से करें फेफड़ों की सुरक्षा (Picture Credit- AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही दिल्ली की हवा जहरीली होने लगती है। हर साल लगभग इसी समय कई जगहों पर स्मॉग का सीजन शुरू हो जाता है। इसका सेहत पर गंभीर असर होता है। अक्सर गले और सीने बेचैनी जैसा महसूस होता है। खराब हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है, जिससे कई लोगों को सामान्य से ज्यादा खांसी, गले में जलन, सिरदर्द या सीने में भारीपन महसूस होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में दमघोंटू हवा से खुद को बचाने के लिए लोग अक्सर मास्क और एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, सिर्फ इनका इस्तेमाल काफी नहीं है। अपने फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए अपने खानपान का ख्याल रखना भी जरूरी है। इसलिए आपकी किचन में मौजूद कुछ मसाले काम के साबित हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ मसालों के बारे में बताएंगे, जो दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा में आपको सांस लेने में मदद करेगा। 

    हल्दी

    यह भारतीय किचन में इस्तेमाल होने वाला एक लोकप्रिय मसाला है। अपने अनोखे रंग और स्वाद के अलावा यह धार्मिक दृष्टि से भी काफी खास मानी जाती है। इतना ही नहीं यह सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो प्रदूषित हवा से होने वाली जलन को शांत करने में मदद करते हैं। साथ ही हल्दी कंजेशन को कम करके दूषित हवा से होने वाली परेशानियों से लड़ने में मदद करती है। 

    अदरक

    सर्दी के मौसम में अदरक वाली चाय सिर्फ स्वाद में ही बढ़िया नहीं होती, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। दरअसल, अदरक की तासीर गर्म होती है और इसलिए यह स्मॉग के कारण होने वाली गले में खराश या सीने में भारीपन से राहत दिलाता है। इसमे में मौजूद पोषक तत्व एयरवेज की सूजन कम करने, बलगम को साफ करने और लगातार खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है। 

    तुलसी के पत्ते 

     तुलसी के पत्तों का काफी धार्मिक महत्व होता है। इसके अलावा यह सेहत के लिए भी काफी लाभकारी मानी जाती है। इनकी मदद से सांस लेने में तकलीफ की समस्या दूर होती है और यह स्मॉग के मौसम में काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफिकेशन गुण गले की खराश से राहत दिलाने और सीने के दर्द से आराम पहुंचाने में मदद करते हैं। 

    काली मिर्च

    काली मिर्च बंद नाक को साफ करने में बेहद मददगार साबित होती है, जो अक्सर स्मॉग के संपर्क में आने के कारण होने वाली एक आम समस्या है। यह शरीर से बलगम को बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे वायु प्रवाह बेहतर होता है। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे प्रदूषित हवा में लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सीने में जकड़न से राहत मिलती है।  

    मुलेठी

    मुलेठी लंबे समय से खांसी के लिए इस्तेमाल की जाती रही है। यह गले की खराश और लगातार होने वाली सूखी खांसी से राहत दिलाने में मददगार मानी जाती है, जो स्मॉग के मौसम में होने वाली दो आम समस्याएं हैं। यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को राहत पहुंचाने और प्रदूषित हवा के कारण होने वाली लगातार जलन को कम करने में मदद करती है।

    यह भी पढ़ें- प्रदूषण के कारण अस्पतालों में बढ़ी खांसी के मरीजों की संख्या, दवा की डोज बढ़ाने पर भी नहीं मिल रही राहत

    यह भी पढ़ें- प्रदूषण पर AIIMS की स्टडी में बड़ा खुलासा, दिल्ली में PM-10 को 24% तक बढ़ा देता है निर्माण और मलबा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।