Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामूली लगने वाली ये छोटी-छोटी परेशानियां करती हैं Lung Cancer का इशारा, वक्त रहते करवा लें टेस्ट

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:05 AM (IST)

    लंग कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन अगर शुरुआती स्टेज में इसका पता लगा लिया जाए, तो जान बचाने की संभावना बढ़ जाती है। लंग कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण (Lung Cancer Early Symptoms) मामूली समस्या जैसे नजर आते हैं। इसलिए लोग अक्सर इन्हें अनदेखा कर देते हैं। आइए जानें कौन-सी सामान्य स्वास्थ्य समस्याएं लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।    

    Hero Image

    Lung Cancer के इन लक्षणों को न करें अनदेखा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer) एक गंभीर बीमारी है, जिसका पता अगर शुरुआती स्टेज में चल जाए, तो बेहतर इलाज हो सकता है और जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अक्सर लोग इसके लक्षणों (Early Signs of Lung Cancer) को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि वे मामूली समस्याओं जैसे लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    जी हां, लंग कैंसर के एकदम शुरुआती लक्षण (Common Signs of Lung Cancer) साधारण हेल्थ प्रॉब्लम जैसे लग सकते हैं। इसलिए कई बार इसकी पहचान करने में देर हो जाती है। आइए जानें ऐसे कौन-से लक्षण हैं, जो मामूली लग सकते हैं, लेकिन लंग कैंसर का संकेत हो सकते हैं। 

     

    सांस लेने में तकलीफ (Breathlessness)  

    अगर आपको बिना किसी मेहनत वाले काम के सांस लेने में दिक्कत हो रही है या छोटी-छोटी सीढ़ियां चढ़ने पर ही सांस फूलने लगती है, तो यह फेफड़ों की समस्या का संकेत हो सकता है। Lung Cancer होने पर ट्यूमर या इन्फेक्शन की वजह से फेफड़ों की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है।  

     

    वजन कम होना  

    बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के अगर आपका वजन तेजी से घट रहा है, तो यह चिंता का विषय है। कैंसर शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है, जिससे एनर्जी का कंजम्पशन बढ़ जाता है और वजन कम होने लगता है। अगर 4-5 किलो वजन बिना किसी कोशिश के कम हो जाए, तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 


    यह भी पढ़ें: देश के युवाओं में क्यों बढ़ रहा फेफड़े का कैंसर? सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

    आवाज में बदलाव (Hoarseness)  

    अगर आपकी आवाज लंबे समय से भारी या कर्कश हो गई है और यह समस्या 2-3 हफ्तों में ठीक नहीं हो रही, तो यह Lung Cancer का लक्षण हो सकता है। कैंसर की वजह से वॉयस बॉक्स पर दबाव पड़ता है या नर्वस प्रभावित होती हैं, जिससे आवाज बदल जाती है।  

     

    बिना कारण थकान महसूस होना  

     

    अगर आप पूरी नींद लेने के बाद भी हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं और शरीर में एनर्जी की कमी रहती है, तो यह Lung Cancer का संकेत हो सकता है। कैंसर सेल्स शरीर की ऊर्जा को कंज्यूम कर लेती हैं, जिससे लगातार कमजोरी बनी रहती है।

     

    लंबे समय तक खांसी और बलगम की समस्या  

    सामान्य सर्दी-खांसी 1-2 हफ्ते में ठीक हो जाती है, लेकिन अगर खांसी 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहे और बलगम में खून आए, तो यह गंभीर लक्षण है। Lung Cancer में खांसी के साथ सीने में दर्द और बार-बार इन्फेक्शन हो सकता है।  

     

    क्या करें? 

    अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय से हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। चेस्ट एक्स-रे, सीटी स्कैन, बायोप्सी जैसे टेस्ट से Lung Cancer का पता लगाया जा सकता है। स्मोकिंग, प्रदूषण और जेनेटिक कारणों से Lung Cancer का खतरा बढ़ता है, इसलिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और नियमित चेकअप करवाएं।


    यह भी पढ़ें: Smoking तो नहीं करते, लेकिन सिगरेट पीने वालों के साथ खड़े हो जाते हैं- तो फिर आपके Lungs भी खतरे में


    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Source:

    Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/lung-cancer/symptoms-causes/syc-20374620