Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुलसी के पत्तों से तेजी से कम होगा Belly Fat, बस इन तरीकों से करना होगा इस्तेमाल

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 10:53 AM (IST)

    बेली फैट एक आम समस्या बन चुकी है जिससे ज्यादातर लोग परेशान हैं। पेट की चर्बी बढ़ना न तो आपकी सुंदरता के लिए अच्छा है और न ही आपकी हेल्थ के लिए। ऐसे में अगर आप बेली फैट कम करना चाहते हैं तो तुलसी के पत्ते आपकी काफी मदद (Tulsi Leaves For Weight Loss) कर सकते हैं। आइए जानें कैसे तुलसी फैट कम करने में मदद कर सकती है।

    Hero Image
    Tulsi Leaves for Belly Fat: पेट की जिद्दी चर्बी पिघलाएंगे तुलसी के पत्ते (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बेली फैट (Belly Fat) यानी पेट की चर्बी कम करना आज के समय में एक बड़ी चुनौती बन गई है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, डाइट और स्ट्रेस जैसे कई फैक्टर्स पेट के आसपास फैट जमा होने के लिए जिम्मेदार होते हैं (Herbal Weight Loss Tips)। बेली फैट न केवल आपके शरीर को बेडौल दिखाता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज, हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर का कारण भी बन सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बेली फैट कम करने के लिए तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves For Weight Loss) एक नेचुरल और असरदार उपाय के रूप में काम कर सकते हैं। तुलसी न केवल आयुर्वेद में, बल्कि मॉडर्न साइंस में भी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं कि तुलसी के पत्तों (Tulsi Leaves For Belly Fat) से बेली फैट कैसे कम किया जा सकता है।

    बेली फैट कम करने में तुलसी कैसे फायदेमंद है? (How To Use Tulsi For Fat Loss)

    तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है और वेट लॉस की प्रक्रिया को तेज करती है। तुलसी के पत्तों में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स शरीर के फैट को बर्न करने और उसे एनर्जी में बदलने में मददगार होते हैं।

    यह भी पढ़ें: तेजी से करना है Weight Loss, तो पिएं 5 सब्जियों का जूस; पिघल जाएगी शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी

    तुलसी से बेली फैट कम करने के तरीके

    तुलसी की चाय

    तुलसी की चाय पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और फैट बर्न करने की प्रक्रिया तेज होती है। इसे बनाने के लिए 8-10 तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें। इसमें थोड़ा-सा शहद और नींबू का रस मिलाकर पिएं। यह चाय न केवल वजन घटाने में मदद करती है, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है।

    तुलसी और शहद 

    तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें शहद मिलाएं और सुबह खाली पेट इसे पिएं। यह शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और फैट बर्न करने में मदद करता है। इसके नियमित रूप से पीने से बेली फैट कम होता है।

    तुलसी और अदरक का काढ़ा

    तुलसी के पत्तों और अदरक को पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं। इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर पिएं। यह काढ़ा मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और पेट की चर्बी को कम करने में सहायक होता है।

    तुलसी के पत्ते चबाना

    रोजाना सुबह खाली पेट 4-5 तुलसी के पत्ते चबाने से भी बेली फैट कम करने में मदद मिलती है। तुलसी के पत्ते पाचन को दुरुस्त करते हैं और शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करते हैं।

    तुलसी और दालचीनी का पानी

    तुलसी के पत्तों और दालचीनी को पानी में उबालकर इस पानी को पिएं। यह पानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और बेली फैट को कम करने में प्रभावी होता है।

    और भी हैं कई फायदे

    तुलसी न केवल बेली फैट कम करने में मदद करती है, बल्कि यह शरीर को कई अन्य फायदे भी पहुंचाती है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है, तनाव को कम करती है और त्वचा को स्वस्थ रखती है। इसके अलावा, तुलसी के पत्ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार होते हैं।

    यह भी पढ़ें: इसलिए ही तो कम नहीं हो रहा वेट! Weight Loss के ये 6 मिथक कर देंगे वजन घटाना मुश्किल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner