Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन के लिए वरदान है तुलसी, रोजाना इस्तेमाल से एक नहीं त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां होंगी दूर

    तुलसी अपने औषधीय गुणों की वजह से जानी जाती है। सदियों से इसका इस्तेमाल धार्मिक महत्व के अलावा औषधीय महत्व के लिए भी किया जा रहा है। कई पोषक तत्वों और गुणों से भरपूर तुलसी सिर्फ सेहक ही नहीं त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी होती है। आइए जानते हैं स्किन के लिए कैसे गुणकारी है तुलसी (Tulsi Benefits for Skin)।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 22 Feb 2025 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    स्किन के लिए फायदेमंद तुलसी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व होता है। धार्मिक महत्व के अलावा तुलसी अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है। यह कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसकी वजह से यह सेहत और त्वचा दोनों के लिए भी काफी गुणकारी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने रिच एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण तुलसी त्वचा के लिए गुणों का एक पावरहाउस है। आइए जानते हैं स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है तुलसी-

    मुंहासे और फुंसियों से लड़ता है

    तुलसी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण इसे मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। यह त्वचा को अंदर से साफ करने, मुंहासों को रोकने और पहले से मौजूद मुंहासों की गंभीरता को कम करने में मदद करता है। यह मुंहासों के कारण हुई रेडनेस और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें-  चेहरे पर गजब का निखार लाएंगे 5 Green Face Packs, फिर हर कोई पूछेगा- कहां से कराया है फेशियल?

    स्किन इन्फेक्शन दूर करे

    तुलसी के एंटीसेप्टिक गुण मामूली चोट, घाव और इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। यह दाद जैसे फंगल इन्फेक्शन के खिलाफ भी प्रभावी हो सकता है। साथ ही यह इरिटेशन को भी शांत कर सकता है और तेजी से हीलिंग को बढ़ावा दे सकता है।

    एंटी-एजिंग गुण

    एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, तुलसी फ्री-रेडिकल्स से लड़ती है, जो समय से पहले उम्र बढ़ने, झुर्रियों और फाइन लाइन्स का कारण बनते हैं। यह त्वचा को फिर से जीवंत करने में मदद करता है, इसे एक यंग और ग्लोइंग स्किन देता है। यह त्वचा की इलास्टिसिटी में भी सुधार कर सकता है।

    त्वचा को साफ करे

    तुलसी एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करती है, जिसे त्वचा से गंदगी, अशुद्धियां और एक्स्ट्रा ऑयल निकलता है। यह पोर्स को खोलने और ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को रोकने में भी मदद करती है। इतना ही नहीं तुलसी त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद कर सकता है।

    त्वचा की जलन कम करे

    तुलसी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी कंडीशन की जलन को शांत कर सकते हैं। यह रेडनेस, खुजली और सूजन को कम करने में मदद कर सकती है। साथ ही यह सनबर्न से भी राहत दिलाती है।

    स्किन को हाइड्रेट करे

    तुलसी त्वचा में नमी बनाए रखने, उसे हाइड्रेटेड और कोमल रखने में मदद कर सकती है। यह ड्राई और खुरदुरी त्वचा के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

    त्वचा की रंगत में सुधारे

    तुलसी के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत को एक समान करने और दाग-धब्बों और काले धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें-  स्किन को नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनाएगी किचन में रखी ये एक चीज, फायदे जान रह जाएंगे हैरान