गलत खानपान से Liver न बन जाए फैटी! नेचुरली हेल्दी बनाने के लिए पिएं ये 5 हर्बल चाय
लिवर (Liver Care Tips) हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो बदलती जीवनशैली के कारण प्रभावित हो रहा है। फैटी लिवर जैसी समस्याओं से बचने और लिवर को स्वस्थ रखने के लिए इसे समय-समय पर डिटॉक्स करना जरूरी है। ऐसे में कुछ हर्बल चाय आपके लिवर को नेचुरली हेल्दी बनाने में मदद कर सकती हैं।
लिवर को हेल्दी रखेंगी ये हर्बल चाय (Picture Credit- Pexels)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिवर हमारे शरीर के जरूरी अंगों में से एक है, जो इन दिनों कई वजहों से बीमार होने लगा है। तेजी से बदल रही लाइफस्टाइल और खानपान के प्रति लापरवाही की वजह अक्सर लिवर से जुड़ी समस्याएं लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं। फैटी लिवर (fatty liver prevention Tips) इनमें से एक है, जो तेजी से लोगों में फैल रही है।
ऐसे में जरूरी है कि अपने लिवर को हेल्दी रखने के लिए इसे समय-समय पर डिटॉक्स किया जाए। ऐसे में आप कुछ हर्बल चाय (best herbal tea for liver) अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपको अपनी लिवर को हेल्दी ( how to reduce liver fat naturally) बनाए रखने में भी मदद मिलेगी और आप इससे होने वाली समस्याओं से भी अपना बचाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- फैटी लिवर ठीक करने में मदद करेंगी ये 5 ड्रिंक्स, अंदर जमी हुई गंदगी भी हो जाएगी जड़ से साफ!
हल्दी की चाय (Turmeric Tea)
हल्दी खाने में इस्तेमाल होने वाला एक प्रमुख मसाला है, जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि सेहत को भी कई फायदे पहुंचाता है। इसमें मौजूद कर्क्यूमिन अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। इसकी चाय पीने से लिवर की सूजन कम करने और शरीर की डिटॉक्सिफाइंग क्षमताओं को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।
स्किसेंड्रा बेरी टी (Schisandra Berry Tea)
Schisandra Berry एक पारंपरिक चीनी फल है, जो अपने अनूठे स्वाद के लिए जाना जाता है। ये बेरीज आपके शरीर को तनाव से निपटने और संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं। जब इसकी पी जाती है, तो न सिर्फ लिवर डिटॉक्सिफिकेशन होता है, बल्कि आपका एनर्जी लेवल भी बढ़ जाता है।
मिल्क थिसल टी (Milk Thistle Tea)
यह कई साल पुरानी हर्बल चाय है, जिसे खासतौर पर भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला सिलीमारिन, एक ऐसा कम्पाउंड है, जो अपने शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभावों के लिए जाना जाता है। इसे पीने से लिवर का टॉक्सिन्स से बचाव होता और डैमेज हुए लिवर सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है।
लीकोरिस रूट टी (Licorice Root Tea)
अपने खास मीठे स्वाद वाली लीकोरिस रूट को आयुर्वेदिक और पारंपरिक चीनी चिकित्सा दोनों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें ग्लाइसीर्रिजिन होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और लिवर-प्रोटेक्टिव इफेक्ट्स होते हैं। इसकी जड़ की चाय पीने से लिवर की सूजन कम करने और डिटॉक्स प्रोसेस को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।
डंडेलियन रूट टी (Dandelion Root Tea)
आमतौर पर डंडेलियन को खरपतवार यानी ऐसा पौधा माना जाता है, जो किसी काम का नहीं होता। हालांकि, यह लिवर के लिए काफी काम का होता है। खासकर इसकी जड़ें शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। इसकी चाय पीने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा वेस्ट को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे लिवर हेल्थ बेहर होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।