Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील के लिए बना रहे हैं हल्दी वाला पानी, तो फेंकने की जगह करें ये काम; मिलेंगे 7 फायदे

    सोशल मीडिया पर छाया हल्दी वाला पानी का ट्रेंड सिर्फ एक रील नहीं, बल्कि सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इम्युनिटी बढ़ाते हैं और सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं कैसे सेहत के लिए फायदेमंद है हल्दी वाला पानी। 

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह हल्दी के पानी वाला ट्रेंड छाया हुआ है। इंस्टाग्राम खोलते ही हर कोई लाइट बंद कर कांच के गिलास में पानी भरकर उसमें हल्दी डाल रहा है। यह ट्रेंड इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन रील के लिए तैयार किए गए हल्दी वाले पानी को अगर आप भी फेंक रहे हैं, तो ऐसा करने से पहले इसके 5 फायदे जरूर जान लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी हर घर में इस्तेमाल होने वाला एक जरूरी मसाला है, जिसे न सिर्फ अपनी खास सुंगध और स्वाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप हल्दी वाला पानी पीते हैं, तो इससे सेहत को एक नहीं कई सारे फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में- 

    यह भी पढ़ें- कई तरह की होती है हल्दी! स्किनकेयर से लेकर हीलिंग और खाने तक के लिए मिलते हैं 6 तरह के Turmeric Powder

    इम्युनिटी बढ़ाए

    सेहतमंद रहने के लिए इम्युनिटी मजबूत होना बेहद जरूरी है। इसके लिए हल्दी वाला पानी काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं, जिससे मौसमी बीमारियों और इन्फेक्शन जैसे सर्दी, खांसी और जुकाम से बचाव होता है। 

    वजन घटाने में मददगार

    अगर आप अपना वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो हल्दी वाला पानी पीने से आपको काफी फायदा होगा। इसे पीने से बॉडी का मेटाबोलिज्म को बढ़ता है, जिससे कैलोरी जल्दी बर्न करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे भूख भी कंट्रोल में रहती है, जिससे आप ओवर ईटिंग से बचे रहते हैं।

    डाइजेशन बेहतर होता है

    रोजाना हल्दी वाला पानी पीने से पाचन बेहतर होता है। साथ ही इसकी मदद से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी से भी राहत मिलती है। इतना गी नहीं यह पानी लिवर को भी डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे टॉक्सिन्स बाहर आसानी से बाहर निकल जाते हैं। 

    स्किन के लिए वरदान

    हल्दी वाला पानी सिर्फ सेहत ही नहीं, आपकी स्किन के लिए भी वरदान है। इसके डाइट में शामिल करने से आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिलती है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुंहासे और अन्य समस्याओं को दूर करते हैं। 

    जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत

    हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. खासकर गठिया जैसी स्थितियों में यह बेहद प्रभावी साबित होता है. हल्दी वाला पानी नियमित रूप से पीने से सूजन और दर्द में काफी हद तक राहत मिल सकती है.

    दिल के लिए फायदेमंद

    हल्दी वाला पानी आपके दिल के लिए भी फायदेमंद है। इसे पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होगा और कोलेस्ट्रॉल लेवल होता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है। 

    डायबिटीज में असरदार

    अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो हल्दी वाला पानी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। रोजाना इसे पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह नींबू और हल्दी का पानी पीने से आपके शरीर में क्या होता है? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान