Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kidney और Liver को नेचुरली साफ करते हैं ये 5 फल, आज ही करें डाइट में शामिल!

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:46 AM (IST)

    आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रोसेस्ड फूड के कारण लोगों के लिवर और किडनी पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में कुछ फल हैं जो लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। जामुन किडनी के टिश्यूज को नुकसान से बचाता है अनार किडनी और लिवर की सफाई करता है।

    Hero Image
    ल‍िवर और क‍िडनी की सफाई करते हैं ये फल। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल लोग अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को फॉलाे कर रहे हैं। वहीं प्रदूषण और अल्‍ट्रा प्रोसेस्‍ड फूड खाने से सेहत को गंभीर नुकसान हो रहा है। सबसे ज्‍यादा असर तो हमारे लि‍वर और क‍िडनी पर पड़ रहा है। जब हम ये लाइफस्‍टाइल अपनाते हैं तो हमारे शरीर में टॉक्‍स‍िन्‍स जमा होने लगते हैं। शरीर की गंदगी को साफ करने का काम लिवर और किडनी का होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर ल‍िवर और क‍िडनी में गंदगी जमा हो जाए तो ये सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको थकान, डाइजेशन से जुड़ी द‍िक्‍कतें समेत कई परेशान‍ियां हो सकती हैं। इन्‍हें ड‍िटॉक्‍स करना सबसे ज्‍यादा जरूरी है। इसके ल‍िए आप कुछ फलों को अपनी डाइट में शाम‍िल कर सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ल‍िवर और क‍िडनी को दुरुस्‍त रखने का काम करते ह‍ैं। आइए उन फलों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    जामुन

    जामुन में एंटीआक्‍सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसका गूदा और बीज दोनों ही क‍िडनी पर होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं। जामुन का अर्क हाई ब्लड शुगर और सूजन के कारण क‍िडनी के टिश्यूज को होने वाले नुकसान से बचा सकता है। ऐसे में आपको रोजाना एक मुट्ठी जामुन खाना चाह‍िए। इसकी एक खास‍ियत ये भी है क‍ि ये मेटाबॉल‍िज्‍म काे बेहतर बनाता है। इस कारण ल‍िवर पर बोझ भी कम होता है।

    अनार

    अनार एक ऐसा फल है जो चुपचाप हमारे क‍िडनी की सेहत का ख्‍याल रखता है। अगर रोजाना एक अनार खा ल‍िया जाए तो क‍िडनी को ड‍िटॉक्‍स करने में मदद म‍िलती है। डायलिसिस करवा रहे मरीजों को तो जरूर अनार का सेवन करना चाह‍िए। इसके अलावा ये हमारे ल‍िवर की भी सफाई करता है।

    यह भी पढ़ें: क्‍या छोटी सी मधुमक्खी भी बन सकती है Heart Attack का कारण? जानें डंक मारने पर क्‍या होता है असर

    पपीता

    पपीता हमारे लि‍वर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। पपीते में 'पपेन' नाम का एक खास एंजाइम होता है जो खाने में मौजूद प्रोटीन को पचाने में मदद करता है। इससे लि‍वर पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाता है।

    क्रैनबेरी

    क्रैनबेरी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) को रोकने में मदद करता है। ये क‍िडनी पर बुरा असर डाल सकता है। ऐसे में क्रैनबेरी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स किडनी को इंफेक्शन से बचाते हैं और किडनी की सफाई में मददगार होते हैं।

    संतरा

    संतरे में विटामिन सी और पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये किडनी को सही तरीके से काम करने में मदद करती है। इसे खाने से क‍िडनी में जमा टॉक्सिन्‍स भी बाहर न‍िकल जाता है।

    यह भी पढ़ें: क्‍या आपकाे भी है कच्‍चे अंडे खाने की आदत? पढ़ लें खबर; नुकसान से बचा लेगी ये जरूरी बात

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।