Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ice Bath Benefits: आइस बाथ के इसलिए दीवाने हैं सेलिब्रिटीज, जानें बर्फ के पानी से नहाने के गजब के फायदे

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 01:00 PM (IST)

    Ice Bath Benefits खुद को साफ और सुरक्षित रखने के लिए लोग रोजाना नहाते हैं। हालांकि नहाने के लिए लोग अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक पानी चुनते हैं। कोई गर्म पानी से नहाता है तो कोई नॉर्मल पानी से शावर लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बर्फ के पानी से नहाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे-

    Hero Image
    क्या आप जानते हैं बर्फ के पानी से नहाने के फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ice Bath Benefits: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी आइस बाथ लेते नजर आ रहे हैं। कड़ाके की ठंड में अक्सर लोग नहाने के कतराते हैं। इस मौसम में नहाने का ख्याल ही आपके रोंगटे खड़े कर देता है। ऐसे में आइस बाथ के बारे में सुनकर तो कंपकंपी ही छूट जाती होगी। हालांकि, आपकी सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। बर्फ के ठंडे पानी से नहाना क्रायोथेरेपी का एक प्रकार है, जिसे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि अक्सर कई मशहूर हस्तियां अक्सर ठंडे पानी में डुबकी लगाती नजर आती रहती हैं। अगर आप आइस बाथ के फायदों से अनजान हैं, तो आइए जानते हैं इसके कुछ गजब के फायदे-

    यह भी पढ़ें- इन फूड आइटम्स में पाया जाता है हेल्दी फैट, जो वजन कंट्रोल करने में है बेहद मददगार

    नींद को बढ़ावा दें

    बर्फ के पानी से स्नान करने से आपकी नींद बेहतर होती है। दरअसल, इसकी मदद से पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम सक्रिय करने में मदद मिल सकती है, जिससे रात में बेहतर नींद आ सकती है।

    आपके दिल के लिए फायदेमंद

    बर्फ के पानी से नहाने से आपके दिल को भी काफी फायदा मिलता है। आइस बाथ लेने से पेरिफेरल वैस्कुलर सिस्टम को एक्टिव करने में मदद मिलती है, जो आपके हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

    वजन घटाने में मददगार

    अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो बर्फ के पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद होगा। शॉर्ट-टर्म बर्फ के पानी से नहाने से आपको बिना अपनी डाइट में बदलाव किए वजन घटाने में मदद मिलती है।

    दर्द से राहत दिलाए

    हैवी एक्सरसाइज के बाद अगर आप बर्फ के पानी से नहाते हैं, तो उससे आपको मांसपेशियों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

    याददाश्त और ऊर्जा को बढ़ावा दें

    आइस बाथ लेने से नर्वस सिस्टम और स्ट्रेस हार्मोन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो आपके मूड और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- वेट लॉस का बढ़िया तरीका है नींबू पानी, जानें कैसे वजन घटाने में है मददगार

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik