Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day 2025: योगाभ्यास से पहले और बाद में खाएं ये चीजें, नहीं होगी एनर्जी की कमी

    योग सिर्फ फिजिकल एक्सरसाइज ही नहीं बल्कि तन मन और आत्मा को जोड़ने का एक शानदार जरिया है। हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले International Yoga Day पर दुनिया भर में लाखों लोग इस प्राचीन भारतीय कला का अभ्यास करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि योगाभ्यास से पहले और बाद में खान-पान कैसा होना चाहिए जिससे आपको योग का पूरा फायदा मिल सके?

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    Yoga सेशन से पहले और बाद में क्या खाएं? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर लोग योगाभ्यास तो शुरू कर देते हैं, लेकिन अपनी डाइट पर कुछ खास ध्यान नहीं देते। जी हां, अगर आप भी डेली रूटीन में योग करते हैं या फिर इस International Yoga Day 2025 से इस हेल्दी हैबिट को अपनाने जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यहां हम कुछ ऐसे टिप्स (Yoga Day Food Tips) बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप थकान, कमजोरी और एनर्जी की कमी जैसी समस्याओं से बच सकते हैं और पूरे जोश के साथ योगाभ्यास में आगे बढ़ सकते हैं। आइए जानें।

    योगाभ्यास से पहले क्या खाएं? (Pre-Yoga Diet)

    खाली पेट योग करना सबसे अच्छा माना जाता है, खासकर सुबह के समय, लेकिन अगर आप थोड़ी देर बाद योग कर रहे हैं या आपको एनर्जी की जरूरत महसूस हो रही है, तो कुछ हल्की चीजें खा सकते हैं।

    • फल: योग से लगभग 30-45 मिनट पहले एक केला, सेब या पपीता जैसा कोई भी फल खा सकते हैं। इनमें नेचुरल शुगर होती है जो आपको तुरंत एनर्जी देती है और आसानी से पच जाती है।
    • सूखे मेवे: मुट्ठी भर बादाम, अखरोट या किशमिश आपको ऊर्जा और पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं। इन्हें पचाना भी आसान होता है।
    • दलिया या ओट्स: अगर आप सुबह योग करते हैं और थोड़ी भूख महसूस हो रही है, तो कम मात्रा में दलिया या ओट्स का सेवन कर सकते हैं। इनमें फाइबर होता है जो धीरे-धीरे ऊर्जा जारी करता है।
    • नारियल पानी: यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, खासकर गर्मियों में।

    इन चीजों से बचें: भारी भोजन, मसालेदार खाना, तली हुई चीजें, और कैफीन रिच ड्रिंक्स (चाय, कॉफी) योग से पहले नहीं लेने चाहिए, क्योंकि ये पाचन को धीमा कर सकते हैं और आपको असहज महसूस करा सकते हैं। इसके अलावा, ध्यान रखें कि योगाभ्यास से कम से कम 1-2 घंटे पहले कुछ भी भारी न खाएं।

    यह भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ानी है, तो रोज करें 5 योगासन; एक्सपर्ट ने बताया तरीका

    योगाभ्यास के बाद क्या खाएं? (Post-Yoga Diet)

    योग करने के बाद शरीर को रिकवरी और एनर्जी की भरपाई के लिए पोषण की जरूरत होती है। योगाभ्यास के तुरंत बाद पानी पिएं और लगभग 30-60 मिनट बाद कुछ पौष्टिक डाइट लें।

    • प्रोटीन रिच फूड्स: मांसपेशियों की रिकवरी के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है। आप उबले अंडे, दही, पनीर, दालें, स्प्राउट्स या प्रोटीन शेक का सेवन कर सकते हैं।
    • साबुत अनाज: ब्राउन राइस, शकरकंद या दलिया जैसे साबुत अनाज एनर्जी लेवल को बनाए रखने में मदद करते हैं।
    • हरी सब्जियां और सलाद: ताजी हरी सब्जियां और सलाद विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्सिफाई करने और पोषण देने में मदद करते हैं।
    • फल: योग के बाद भी फल एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप फ्रूट सलाद या मौसमी फलों का सेवन कर सकते हैं।
    • हाइड्रेशन: योग के दौरान पसीना निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिए, नारियल पानी, छाछ या सादा पानी खूब पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बना रहे।

    इन चीजों से बचें: योग के तुरंत बाद बहुत ज्यादा मीठा, प्रोसेस्ड फूड्स या ऑयली खाना खाने से बचें। ये योग के फायदों को कम कर सकते हैं और पाचन को खराब कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- डिनर के बाद रोजाना करें 5 योगासन, बेहतर होगा डाइजेशन; मिलेगी गहरी नींद

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।