Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में आप भी जमकर खा रहे हैं पालक, तो जरा पढ़ लीजिए इसके छिपे हुए 5 नुकसान

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 12:12 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों का खजाना होने के बावजूद पालक हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है? जी हां अगर आप भी सर्दियों में सीजन में ज्यादा पालक खा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इस हरी पत्तेदार सब्जी के कुछ ऐसे नुकसान (Spinach Side Effects) बताने जा रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

    Hero Image
    Spinach Side Effects: सर्दियों में भूलकर भी न खाएं ज्यादा पालक, नुकसान जानकर हैरान रह जाएंगे आप (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Spinach Side Effects: हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए कितनी फायदेमंद हैं, यह तो हम सभी जानते हैं। इन्हें 'पोषण का पावरहाउस' कहा जाता है। पालक भी इनमें से एक है और अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए पालक फायदेमंद होने के बजाय नुकसानदायक (Health Risks of Spinach) भी साबित हो सकता है? जी हां, यह सच है! डॉक्टर कुछ लोगों को पालक के सेवन से बचने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं कि किन लोगों को पालक से परहेज करना चाहिए और क्यों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) किडनी स्टोन का खतरा

    पालक में ऑक्सालेट की मात्रा ज्यादा होती है। ऑक्सालेट कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी में पथरी की समस्या पैदा कर सकता है। इसलिए किडनी की समस्या से पीड़ित लोगों को पालक का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

    2) पाचन संबंधी समस्याएं

    पालक में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। यही वजह है कि ज्यादा मात्रा में फाइबर का सेवन कब्ज, पेट फूलना और गैस जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए पाचन से जुड़ी समस्याओं से परेशान लोगों को ज्यादा पालक खाने से बचना चाहिए।

    3) थायरॉइड की समस्या

    पालक में गोइट्रोजेनिक तत्व पाए जाते हैं जो थायरॉइड ग्रंथि के कामकाज को प्रभावित कर सकते हैं। थायरॉइड की समस्या से पीड़ित लोगों को पालक का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- फैटी लिवर की समस्या से राहत दिलाएंगी 5 Exercises, खराब ब्लड सर्कुलेशन में भी होगा सुधार

    4) कुछ दवाओं का असर कम होना

    पालक में विटामिन K की मात्रा ज्यादा होती है। विटामिन K खून को पतला करने वाली दवाओं के प्रभाव को कम कर सकता है। इसलिए जो लोग खून पतला करने वाली दवाएं ले रहे हैं, उन्हें पालक का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

    5) एलर्जी का खतरा

    कुछ लोगों को पालक से एलर्जी हो सकती है। पालक खाने के बाद अगर आपको खुजली, सूजन या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    इसके अलावा, पालक में मौजूद ऑक्सालिक एसिड और फाइटेट्स नामक तत्व कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन में बाधा डालते हैं। इसलिए, पालक ज्यादा खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है और बोन हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपको पहले से ही हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको पालक का सेवन सीमित करना चाहिए या डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- युवाओं को Diabetes का मरीज बना रहा मीठा खाने का शौक, बचाव के लिए माननी ही पड़ेंगी डॉक्टर की 5 सलाह

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।