Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Migraine से राहत दिलाएगा 'No Side Effect' वाला ये देसी ड्रिंक, लू का भी है रामबाण इलाज

    गर्मी में अक्सर माइग्रेन की समस्या बढ़ जाती है। यह एक असहनीय दर्द की वजह बनता है जिससे रोजमर्रा का काम करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक्सपर्ट का बताया एक ऐसा हेल्थ ड्रिंक जो माइग्रेन (desi drink for migraine relief) से राहत दिलाने के साथ-साथ गर्मी में लू से भी बचाएगा।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    माइग्रेन से राहत दिलाएगा ये ड्रिंक (Picture Credit- Freepik/Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम कई मायनों में परेशानी भरा होता है। इस मौसम से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा देती हैं। माइग्रेन (desi drink for migraine relief) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे दुनियाभर में कई लोग परेशान हैं। खासतौर पर गर्मी या मौसम में बदलाव की वजह से अक्सर यह समस्या ट्रिगर हो जाती है। माइग्रेन असहनीय सिरदर्द का कारण बन सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक ऐसी समस्या है, जिसका कोई इलाज नहीं है। इसे बस दवाओं और सही लाइफस्टाइल की मदद से कंट्रोल किया जाता है। ऐसे में हाल ही में न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक जूस के बारे में बताया, जो माइग्रेन की समस्या को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस जूस और इसके फायदों के बारे में-

    क्या है माइग्रेन?

    क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक माइग्रेन एक भयंकर सिरदर्द से कहीं ज्यादा है। यह दर्दनाक सिर के किसी एक तरफ होने वाला दर्द है, जो आपको कई दिनों तक परेशान कर सकता है। इसकी वजह से रोजमर्रा का काम करना भी मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से अक्सर थकान, मतली,चिड़चिड़ापन, रोशनी के प्रति संवेदनशीलता जैसी समस्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें-  शरीर में जमा Uric Acid झट से बाहर करेगा ये डिटॉक्स ड्रिंक, एक्सपर्ट से जानें बनाने का सही तरीका

    माइग्रेन के लिए ड्रिंक

    सामग्री

    • 1 आंवला
    • 4 तुलसी के पत्ते
    • 1 चम्मच धनिया के बीज (भिगोए हुए)
    • 1/2 खीरा
    • 1 चम्मच सौंफ के बीज (भिगोए हुए)
    • कुछ पुदीने के पत्ते
    • एक चुटकी सेंधा नमक
    • 1⁄2 गिलास पानी

    बनाने का तरीका

    • माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए आप बड़ी आसानी से इस ड्रिंक को बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को 1⁄2 गिलास पानी के साथ मिलाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से छान लें और धीरे-धीरे पीलें।

    कैसे फायदा पहुंचाता है ये ड्रिंक

    न्यूट्रिशनिस्ट का बताया यह ड्रिंक कई तरह से आपके लिए साबित होगा। यह आपके माइग्रेन की समस्या से राहत तो दिलाएगा ही, साथ ही यह चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के बीच आपको ठंडक भी पहुंचाएगा। इसमें इस्तेमाल होने वाला खीरा, पुदीना, सौंफ और आंवला गर्मी में शरीर को ठंडा रखते हैं। जानते हैं इस जूस के कुछ फायदे-

    • आंवला: आंवले में नेचुकल कूलिंग इफेक्ट होते हैं, जो गर्मी से राहत दिलाते हैं। साथ ही विटामिन सी से भरपूर होता है।
    • तुलसी: तुलसी अपने कई सारे औधषीय गुणों के लिए जानी जाती है। यह तनाव से राहत देती है और मन को शांत करती है।
    • खीरा और सौंफ: गर्मी के दिनों इसे डाइट में शामिल करने फायदेमंद हो सकता है। साथ ही यह पित्त को शांत करता है।
    • धनिया: यह पाचन में सुधार करता है और दबाव को कम करता है।

    यह भी पढ़ें-  चिलचिलाती गर्मी बिगाड़ सकती है मां और बच्चे की सेहत, Heatwave के दौरान ऐसे बनाएं प्रेग्नेंसी को सेफ