Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरन की कमी दूर होने से लेकर मजबूत हड्डियों तक, किशमिश का पानी पीने से शरीर में दिखेंगे 8 बदलाव

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:47 AM (IST)

    किशमिश एक ऐसी ड्राईफ्रूट है जिसमें आयरन मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे खाने के साथ-साथ आप चाहें तो इसका पानी भी पी सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Benefits of Raisin Water) होता है। इस आर्टिकल में हम इन्हीं फायदों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें किशमिश के पानी के फायदे।

    Hero Image
    अमृत से कम नहीं है किशमिश का पानी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Raisin Water Benefits: किशमिश, जिसे अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है, न केवल एक स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। किशमिश का पानी पीने का चलन हाल के कुछ सालों में काफी मशहूर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर सुबह खाली पेट इसे पीने के कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Raisin Water) हैं। यह न केवल शरीर को एनर्जी देता है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव करता है। आइए जानते हैं किशमिश का पानी पीने के कुछ फायदे (Kishmish ke pani ke fayde)।

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

    किशमिश का पानी पीने से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है। सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से पेट साफ होता है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

     यह भी पढ़ें: काली, पीली, हरी या लाल? कौन-सी किशमिश है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर, एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन

    शरीर को डिटॉक्स करता है

    किशमिश का पानी शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह लिवर और किडनी को साफ करने में सहायक होता है, जिससे शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। नियमित रूप से इसे पीने से त्वचा भी साफ और चमकदार बनती है।

    एनर्जी बूस्टर का काम करता है

    किशमिश में नेचुरल शुगर, ग्लूकोज और फ्रुक्टोज की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से दिनभर एनर्जेटिक महसूस होता है और थकान कम होती है।

    ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है

    किशमिश में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। साथ ही, इसमें मौजूद मैग्नीशियम तनाव को कम करने में भी मददगार होता है।

    हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक

    किशमिश आयरन का एक अच्छा सोर्स है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए किशमिश का पानी बेहद फायदेमंद होता है। यह शरीर में खून की कमी को दूर करता है और एनर्जी देता है।

    हड्डियों को मजबूत बनाता है

    किशमिश में कैल्शियम और बोरॉन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। नियमित रूप से किशमिश का पानी पीने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।

    इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक

    किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं। यह इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

    वजन घटाने में मददगार

    किशमिश का पानी वजन घटाने में भी सहायक होता है। इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी कम खाते हैं। साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।

    किशमिश का पानी कैसे बनाएं?

    किशमिश का पानी बनाना बेहद आसान है। रात को एक मुट्ठी किशमिश को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उठकर इस पानी को छान लें और खाली पेट पी लें। आप चाहें तो भीगी हुई किशमिश को भी खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सेहत बनाने की जगह बिगाड़ न दे किशमिश! अगर आप भी खा रहे हैं ऐसी किशमिश तो हो जाएं सावधान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner