Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली, पीली, हरी या लाल? कौन-सी किशमिश है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर, एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:40 PM (IST)

    आपने कभी गौर किया है कि किशमिश कई रंगों की होती हैं- काली पीली हरी और लाल लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी रंगों की किशमिश में से सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद (Which Raisin is Healthiest) कौन-सी होती हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको आसान शब्दों में चारों किशमिश का फर्क समझाने जा रहे हैं।

    Hero Image
    सेहत के लिए कौन-सी किशमिश सबसे ज्यादा फायदेमंद है? जानें यहां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Which Raisin is Healthiest: सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छे खानपान की जरूरत होती है। बीमारियों से बचने के लिए खाने में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स खाने के साथ-साथ रोजाना एक मुट्ठी ड्रायफ्रूट्स खाने की भी सलाह देते हैं। ड्रायफ्रूट्स में किशमिश का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। किशमिश में आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे में, आइए इस आर्टिकल में आपको काली, पीली, हरी और लाल किशमिश के पोषक तत्वों की जानकारी देते हैं और बताते हैं कि तीनों में सबसे ज्यादा फायदेमंद (Raisins Benefits) कौन-सी किस्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली किशमिश

    काली किशमिश, अपनी खास बनावट और स्वाद के लिए जानी जाती है। यह आयरन और अन्य न्यूट्रिएंट्स का एक शानदार सोर्स है, जो शरीर को एनर्जी देते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं। काली किशमिश में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाते हैं। दुनिया भर में, काली किशमिश सबसे ज्यादा लोकप्रिय किशमिश की किस्मों में से एक है।

    पीली किशमिश

    पीली किशमिश या सुनहरी किशमिश, अपनी मीठी और स्वादिष्ट पहचान के कारण फूड आइटम्स में बड़े तौर पर यूज की जाती है। इसे विभिन्न प्रकार के अंगूरों से तैयार किया जाता है। पीली किशमिश न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत को भी कई फायदे देती है। इसमें मौजूद नेचुरल शुगर, ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने में मदद करती है। इसके अलावा, यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में भी मददगार होती है।

    यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं, अनग‍िनत फायदों से भरपूर है क‍िशम‍िश का पानी, खाली पेट पीने से तंदरुस्‍त बनेंगे आप

    हरी किशमिश

    हरी किशमिश अपनी छोटी और लंबी बनावट के कारण आसानी से पहचानी जा सकती है। इसे हरे अंगूरों से तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं, हरी किशमिश आयरन, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी से भरपूर होती है। ये पोषक तत्व शरीर को एनर्जी देते हैं और मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं।

    लाल किशमिश

    लाल किशमिश, लाल अंगूरों से बनाई जाती है और अपने मीठे और खट्टे स्वाद के लिए जानी जाती है। इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, फाइबर और अन्य जरूरी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने, हड्डियों को मजबूत बनाने, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और इम्युनिटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, लाल किशमिश हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है।

    कौन-सी किशमिश है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?

    असल में, इनमें से कोई भी किशमिश सेहत के लिए बुरी नहीं है। हर रंग की किशमिश में अलग-अलग पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को अलग-अलग तरीके से फायदा पहुंचाते हैं। जैसे, काली किशमिश में आयरन भरपूर होता है जो खून की कमी दूर करने में मदद करता है। वहीं, पीली किशमिश में फाइबर होता है जो पाचन को बेहतर बनाता है। तो ऐसे में, आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी किशमिश खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: रोज भिगोए हुए किशमिश खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे, थकान और कमजोरी रहेंगी कोसों दूर