Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूड को बेहतर बनाने से लेकर हार्ट को हेल्दी रखने तक, सेहत के लिए लाजवाब होती हैं केसर की छोटी-छोटी पत्तियां

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 04:02 PM (IST)

    केसर को औषधीय गुणों का खजाना यूं ही नहीं कहा जाता है। इसे खास मौकों पर बनने वाले पकवानों में कई लोग जगह देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेली डाइट में इसे शामिल करने से सेहत को कितने बेहतरीन फायदे (Saffron Health Benefits) मिल सकते हैं? बता दें कि इसकी पत्तियां न सिर्फ रंग और सुंदरता बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी गुणकारी होती है।

    Hero Image
    सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है केसर, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे ये फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Health Benefits Of Saffron: एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और कई औषधीय गुणों से भरपूर केसर सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। डाइट में इसे शामिल करने से डाइजेशन तो बेहतर होता ही है, साथ ही नींद और डिप्रेशन से जुड़ी समस्याओं से भी काफी राहत मिल सकती है। इसे दूध या पानी ही नहीं, बल्कि खानपान में कई तरीकों से शामिल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि हार्ट से लेकर त्वचा और आंखों तक के लिए केसर का सेवन कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद को बनाए बेहतर

    नींद से जुड़ी समस्याओं में केसर का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। बता दें, कि इसमें एंटीडिप्रेसेंट क्वालिटी पाई जाती है, जो नींद को बेहतर बनाने के साथ-साथ डिप्रेशन जैसी समस्या में भी फायदा देती है। ऐसे में, रात को सोने से पहले आप केसर का दूध पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- डायबिटीज में बेहद गुणकारी हैं ये 5 लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड्स, बिना डर बनाए डाइट का हिस्सा

    पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

    जिन लोगों को अक्सर गैस और एसिडिटी की तकलीफ रहती है, उनके लिए केसर का इस्तेमाल काफी लाभदायक साबित होता है। जानकारी के लिए बता दें, कि यह कई खास औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जिससे पाचन से जुड़ी दिक्कतें दूर रहती हैं। आप इसे खाने के साथ-साथ दूध में डालकर भी सेवन कर सकते हैं।

    आंखों के लिए गुणकारी

    आजकल कम उम्र में ही लोग कमजोर आंखों से जूझ रहे हैं। ऐसे में, अगर आप केसर को डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे आंखों की जलन और खुजली ही नहीं, बल्कि आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है। ऐसा, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण होता है।  

    हार्ट को रखे हेल्दी

    हार्ट को हेल्दी रखने में भी केसर बड़ी भूमिका निभाती है। बता दें, इसके सेवन से न सिर्फ बैड कोलेस्ट्रॉल में कमी आती है, बल्कि कुछ हद तक ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

    मूड को बनाए बेहतर

    केसर के सेवन से मूड को भी बेहतर बनाया जा सकता है। खासतौर से जब महिलाएं पीरियड्स के दिनों में होती हैं, तो ऐसे में इसका सेवन करने से मूड स्विंग्स, फूड क्रेविंग, थकान और कमजोरी से काफी राहत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- बेहद हेल्दी होते हैं ये 5 फैटनिंग फूड्स, बेझिझक करें इन्हें डाइट में शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।