Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tips to Improve Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाकर चश्मे का नंबर घटाने में असरदार हैं ये 4 तरीके

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:00 PM (IST)

    मोबाइल लैपटॉप या टीवी के साथ देर तक समय बिताना या फिर खानपान की खराब आदतों के कारण चश्मा चढ़ जाना आज एक आम बात बन गई है। चूंकि आंखें शरीर के बेहद सेंसिटिव हिस्सों में से है ऐसे में इससे जुड़े मामलों में सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेना ही बढ़िया रहता है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है।

    Hero Image
    आंखों की हेल्थ को मजबूत बनाने में मदद करेंगे ये असरदार टिप्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tips to Improve Eyesight: कम उम्र में ही मोटा चश्मा चढ़ जाना आज एक आम बात हो गई है। खानपान से लेकर रहन-सहन के खराब लाइफस्टाइल का असर आंखों की रोशनी पर सीधा पड़ता है। अगर आप भी अपने चश्मे के नंबर को कम करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी पुराने से पुराना चश्मा हटा पाएंगे। आइए बिना देर किए जान लीजिए इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20-20-20 रूल

    आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 20-20-20 रूल काफी कारगर माना जाता है। इसमें आपको करना ये है कि मोबाइल या लैपटॉप पर काम करते हुए हर 20 मिनट बाद 20 सेकंड के लिए इनसे नजरें हटानी है, और 20-25 फीट दूर मौजूद किसी चीज को देखना है। यह एक एक्सरसाइज है, जिससे चश्मे के नंबर को भी कम किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- सबकुछ दिख रहा है धुंधला? इनसे बनी रहेगी आँखों की रोशनी, बारीक अक्षर भी दिखेंगे सही

    पर्याप्त न्यूट्रिशन

    आंखों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक बैलेंस डाइट काफी जरूरी है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन मौजूद हो। ऐसे में आपको अपनी डाइट में विटामिन सी, ए और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए, जैसे- खट्टे फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, सैल्मन, अंडा, नट्स, बीन्स आदि।

    एक्सरसाइज

    शरीर को सेहतमंद रखने के लिए जैसे कई तरह की एक्सरसाइज की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही आंखों को हेल्दी और शार्प बनाए रखने के लिए भी आप इससे जुड़े कुछ आसान व्यायाम घर पर ही ट्राई कर सकते हैं। जैसे- आंखों को घुमाना, दूर किसी चीज पर नजर ठहराना, आंखें बंद करके पुतली घुमाना आदि। इन एक्सरसाइज को रेगुलर फॉलो करके चश्मे का नंबर काफी हद तक कम किया जा सकता है।

    अच्छी देखभाल

    लंबे समय तक मोबाइल स्क्रीन से चिपके रहने की आदत आपकी भी है, तो जान लीजिए कि ये आईसाइट की सबसे बड़ी दुश्मन है। ऐसे में चश्मा उतारने की चाहत है, तो जरूरी है कि आप इन चीजों से दूरी बनाकर आंखों को समय-समय पर आराम भी दें, और आंखों का रेगुलर चेकअप कराना भी न भूलें। इसके अलावा आंखों को धूल मिट्टी से बचाना, नियमित रूप से धोना और साफ रुमाल का इस्तेमाल करना भी काफी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik