अब बिना झंझट कम होगा वजन, बस आज से भी अपना लें ये छोटी आदतें; नहीं पड़ेगी जिम जाने की जरूरत
वजन कम करना अक्सर जिम जाने के तनाव के कारण मुश्किल लगने लगता है लेकिन कुछ छोटी आदतें अपनाकर एक महीने में काफी वजन घटाया जा सकता है। इन आसान तरीकों को अपनाना आपके लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा। आइए जानते हैं कैसे कुछ बातों को फॉलो कर आप आसानी से कम कर सकते हैं अपना वजन।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजन घटाना ज्यादातर लोगों के लिए एक चुनौतीपूर्ण सफर बन जाता है, खासकर जब जिम जाने की बात हो। समय की कमी, थकान या रोजाना जिम जाने का तनाव वेट लॉस की जर्नी को कठिन बना देता है।
हालांकि, अच्छी खबर यह है कि कुछ सरल आदतों को अपनाकर बिना जिम जाए भी 30 दिनों में 5 किलो तक वजन घटाया जा सकता है। ये आदतें मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती हैं, फैट बर्निंग प्रोसेस को बढ़ाती हैं और ओवरईटिंग से बचाती हैं। तो आइए जानते हैं वे कुछ आसान आदतों के बारे में जो इस सफर को सफल बना सकती हैं
दिन की शुरुआत गुनगुने पानी और नींबू से करें
सुबह खाली पेट गुनगुना पानी और नींबू पीने से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे फैट बर्निंग प्रोसेस बढ़ती है।
खाने से पहले 1 गिलास पानी पिएं
खाने से 20 मिनट पहले पानी पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं और कम कैलोरी लेते हैं।
फाइबर युक्त नाश्ता करें
फाइबर से भरपूर नाश्ता जैसे ओट्स,दलिया,चिया सीड्स या फल लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं और दिनभर की एक्स्ट्रा भूख को कंट्रोल करते हैं।
खाने में प्रोटीन शामिल करें
प्रोटीन से भरपूर आहार जैसे अंडे, दालें, पनीर और दही मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं और फैट बर्निंग में मदद करते हैं।
जाना 30 मिनट वॉक या तेज चलना
30 मिनट की तेज चाल कैलोरी बर्न करती है और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखती है, जिससे वजन तेजी से कम होता है।
रात को जल्दी और हल्का खाना खाएं
शाम को 7-8 बजे के बीच हल्का और पोषक भोजन करने से डाइजेशन बेहतर होता है और वजन नियंत्रित रहता है।
शुगर और प्रोसेस्ड फूड से बचाव
शुगर और प्रोसेस्ड फूड वजन बढ़ाने का मुख्य कारण होते हैं। इनसे बचने से कैलोरी इनटेक कम होती है और वेट लॉस करना आसान होता है।
ग्रीन टी या डिटॉक्स ड्रिंक अपनाएं
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो मेटाबॉलिज्म को तेज कर फैट को तेजी से घटाती है।
हर 2 घंटे में थोड़ा-थोड़ा खाएं
थोड़ी और हेल्दी स्नैक्स लेने से भूख कंट्रोल में रहती है और ओवरईटिंग से बचाव होता है।
7-8 घंटे की गहरी नींद लें
पर्याप्त नींद से मेटाबॉलिज्म सही रहता है और शरीर में फैट स्टोरेज कम होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- ग्रीन टी ही नहीं, ये 5 जापानी ड्रिंक्स भी वजन कम करने में करेंगी कमाल! 15 दिन में दिखेगा असर
यह भी पढ़ें- वेट लॉस के लिए क्या है ओट्स खाने का सही तरीका? डाइट में शामिल करने से पहले जान लें सही जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।