Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी के लिए फायदेमंद नहीं है मेथी का पानी! इन 5 लोगों को हो सकता है नुकसान

    मेथी के बीज का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए कई लोग इसे नियमित रूप से पीते हैं। लेकिन अगर आप भी मेथी का पानी पीने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके नुकसानों (Fenugreek Seed Water Side Effects) के बारे में भी जान लेना चाहिए। कुछ लोगों के लिए मेथी का पानी नुकसानदेह होता है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 04 May 2025 12:04 PM (IST)
    Hero Image
    Methi Water Side Effects: मेथी का पानी पीने के नुकसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेथी का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह वजन घटाने, डायबिटीज कंट्रोल करने, पाचन सुधारने और त्वचा के लिए अच्छा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए मेथी का पानी नुकसानदायक (Methi Water Side Effects) भी हो सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आप कुछ कंडिशन्स में मेथी का पानी फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसी स्थितियों में मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए (Who should not drink Fenugreek Water)। आइए जानते हैं कि किन 5 लोगों (Who Should Avoid Methi Water) को मेथी का पानी नहीं पीना चाहिए।

    किन्हें नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी?(Who Should Not Drink Fenugreek Water?)

    लो ब्लड शुगर वाले मरीज (हाइपोग्लाइसीमिया)

    मेथी का पानी ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन अगर किसी का ब्लड शुगर पहले से ही कम (हाइपोग्लाइसीमिया) रहता है, तो मेथी का पानी पीने से उनका शुगर लेवल और भी गिर सकता है। इससे चक्कर आना, कमजोरी और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    प्रेग्नेंट महिलाएं

    प्रेग्नेंसी के दौरान मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए। मेथी में मौजूद तत्वों के कारण समय से पहले लेबर पेन (प्रीमेच्योर लेबर) शुरू होने का खतरा हो सकता है। हालांकि, डिलीवरी के बाद मेथी का पानी दूध बढ़ाने में मददगार हो सकता है, लेकिन प्रेग्नेंसी में इसे पीने से बचना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में दो दिन बालों में लगाएं मेथी से बना खास तेल, डैंड्रफ का हो जाएगा सफाया

    ब्लड प्रेशर की दवा लेने वाले मरीज

    मेथी का पानी ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक होता है। अगर कोई व्यक्ति पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं ले रहा है, तो मेथी का पानी पीने से उसका बीपी अचानक बहुत कम हो सकता है। इससे चक्कर आना, थकान और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    पेट की गंभीर समस्याओं से पीड़ित लोग

    मेथी का पानी पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर किसी को गैस्ट्रिक अल्सर, एसिडिटी या आंतों में सूजन (इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज) जैसी समस्याएं हैं, तो मेथी का पानी पीने से परेशानी बढ़ सकती है। मेथी में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे पेट में गैस और दर्द हो सकता है।

    ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले मरीज

    मेथी का पानी खून को पतला करने का काम कर सकता है। अगर किसी को ब्लीडिंग डिसऑर्डर (जैसे हीमोफीलिया) है या वह ब्लड थिनर दवाएं (जैसे एस्पिरिन) ले रहा है, तो मेथी का पानी पीने से ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है। सर्जरी से पहले भी मेथी का पानी नहीं पीना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: बाल होंगे लंबे, घने और मजबूत; बस इस तरीके से इस्तेमाल करना होगा मेथी का पानी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।