हफ्ते में दो दिन बालों में लगाएं मेथी से बना खास तेल, डैंड्रफ का हो जाएगा सफाया
सर्दियों की एक सबसे बड़ी समस्या होती है बालों में डैंड्रफ। इसके कारण बालों में खुजली तो होती ही है। साथ ही डैंड्रफ कंधों पर भी झड़ता है जिसके कारण शर्मिंदगी भी महसूस होती है। इसलिए इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम यहां एक खास तेल (Methi Oil for Dandruff) के बारे में बताने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं मेथी के तेल की।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Methi Oil for Hair: सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा और बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक बड़ी समस्या है डैंड्रफ। डैंड्रफ न केवल बालों को बेजान बनाता है, बल्कि खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं भी पैदा करता है।
इस समस्या से निपटने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद मेथी के दाने डैंड्रफ से छुटकारा पाने (Dandruff Home Remedy) में आपकी मदद कर सकते हैं? जी हां, मेथी से बना एक खास तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद (Methi Oil Benefits) होता है। आइए जानें इसे बनाने की विधि और फायदे।
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में कैसे फायदेमंद है मेथी?
मेथी के दानों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इनमें एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी शामिल हैं। ये गुण डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही, मेथी में मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प को पोषण देते हैं।
यह भी पढ़ें: सर्दियां आते ही दिखने लगती है बालों में रूसी, तो छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
मेथी का तेल कैसे बनाएं?
मेथी का तेल बनाना बहुत आसान है। आप घर पर ही मेथी का तेल बना सकते हैं।
सामग्री-
- मेथी के दाने - 1 कप
- नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल - 2 कप
विधि-
- मेथी के दानों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
- एक पैन में नारियल का तेल या जैतून का तेल गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें मेथी के दाने डाल दें।
- धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं।
- जब तेल का रंग थोड़ा भूरा हो जाए तो गैस बंद कर दें।
- तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे किसी कांच की बोतल में भर लें।
मेथी के तेल के फायदे
- डैंड्रफ से छुटकारा- मेथी का तेल डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करके डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।
- बालों का विकास- मेथी में मौजूद प्रोटीन बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
- बालों को मजबूत बनाता है- मेथी के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के झड़ने को रोकते हैं।
- स्कैल्प को पोषण- मेथी का तेल स्कैल्प को पोषण देता है और उसे स्वस्थ रखता है।
- बालों को चमकदार बनाता है- मेथी का तेल बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।
मेथी के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
- स्कैल्प मसाज- मेथी के तेल से स्कैल्प की मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों की जड़ें मजबूत होंगी।
- हेयर मास्क- मेथी के तेल को दही या अंडे के साथ मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं।
- हेयर ऑयल- मेथी के तेल को अन्य हेयर ऑयल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन बातों का ध्यान रखें
- मेथी के तेल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- अगर आपको मेथी से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
- मेथी का तेल आंखों में न जाने दें।
यह भी पढ़ें: गुड़हल के फूल से बनाएं 4 हेयर मास्क, बाल बनेंगे सिल्की और उनका टूटना-झड़ना भी होगा कम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।