Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक के समय कीमती होता है हर मिनट, डॉक्टर ने बताया 'गोल्डन आवर' कैसे बचा सकता है जान

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:19 PM (IST)

    Heart Attack के कारण हर साल कई लोग समय पर इलाज न मिलने से अपनी जान गंवा देते हैं। इस बीच अक्सर एक खास शब्द सुनाई देता है- Golden Hour जो जिंदगी और मौत के बीच का वो पहला एक घंटा है जब हार्ट अटैक के लक्षण शुरू होते हैं। अगर इस वक्त सही मेडिकल हेल्प मिल जाए तो समझिए आप मौत के मुंह से किसी को वापस खींच लाए।

    Hero Image
    हार्ट अटैक के समय बेहद अहम होता है 'गोल्डन आवर' (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में दिन-ब-दिन बढ़ते Heart Attack के मामले चिंता का विषय बन रहे हैं। हर साल हजारों लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं और इसकी मुख्य वजह है सही समय पर इलाज न मिलना और लोगों में जागरूकता की कमी। ऐसे में, गोल्डन ऑवर (Golden Hour of Heart Attack) की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, डॉ. वैभव मिश्रा (सीनियर डायरेक्टर - कार्डियक साइंसेज, मैक्स हॉस्पिटल, नई दिल्ली) बताते हैं कि यह वो शुरुआती एक घंटा है जब हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack Symptoms) पहली बार नजर आते हैं। ऐसे में, अगर इस कीमती घंटे के अंदर मरीज को सही मेडिकल मदद मिल जाए, तो उसकी जान बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

    कैसे पहचानें हार्ट अटैक के लक्षण?

    हार्ट अटैक के वक्त हमारा शरीर कुछ खास संकेत देता है, जिन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इनमें शामिल हैं:

    • छाती में तेज दर्द: अक्सर यह दर्द बीच छाती में होता है और बाएं हाथ, गर्दन या जबड़े तक फैल सकता है।
    • सांस लेने में तकलीफ: ऐसा महसूस हो सकता है जैसे सांस अटक रही है या पूरी हवा नहीं मिल पा रही है।
    • पसीना आना: अचानक बहुत ज्यादा पसीना आना, खासकर जब गर्मी न हो।
    • घबराहट और थकान: बिना किसी काम के अचानक बहुत ज्यादा घबराहट होना और जरूरत से ज्यादा थकान महसूस करना।

    अफसोस की बात यह है कि हमारे देश में कई बार लोग इन लक्षणों को गैस या सामान्य कमजोरी मानकर टाल देते हैं। इस देरी से स्थिति और गंभीर हो जाती है और जान का जोखिम बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से एक महीने पहले ही नजर आ जाते हैं 8 संकेत, वक्त रहते पहचान गए; तो बच सकती है जान

    तुरंत एक्शन है बेहद जरूरी

    इस गंभीर समस्या से निपटने का एक ही उपाय है- समय पर पहचान और तेजी से इलाज। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:

    • तुरंत एम्बुलेंस बुलाएं: अगर आपको या आपके आस-पास किसी को भी दिल के दौरे के लक्षण दिखें, तो बिना देर किए एम्बुलेंस को फोन करें।
    • फर्स्ट एड की नॉलेज: कुछ बेसिक फर्स्ट एड के बारे में जानकारी होना जरूरी है, जैसे कि मरीज को आरामदायक स्थिति में लिटाना।
    • नजदीकी अस्पताल: पहले से पता होना चाहिए कि आपके घर या काम की जगह के पास कौन-सा अस्पताल है जहां दिल के दौरे का इलाज उपलब्ध है।
    • सीपीआर की ट्रेनिंग: सीपीआर एक लाइफ सेविंग तकनीक है जो दिल का दौरा पड़ने पर मरीज की सांस और धड़कन को चालू रखने में मदद कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए।

    जागरूकता ही है समाधान

    सरकार, हेल्थ इंस्टीट्यूशन्स और हम सभी को मिलकर हार्ट अटैक और 'गोल्डन ऑवर' के बारे में जागरूकता फैलानी होगी। जब हर कोई इस संकट की गंभीरता और समय पर सही कदम उठाने के महत्व को समझेगा, तभी हम इस बढ़ती हुई समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर पाएंगे और कीमती जानें बचा पाएंगे। याद रखें, हार्ट अटैक में हर मिनट कीमती होता है। सही समय पर सही कदम उठाकर हम सचमुच किसी की जान बचा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सीने में जलन से लेकर जी घबराने तक, Heart Attack के इन 8 वॉर्निंग साइन्स को भूलकर भी न करें अनदेखा