Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेंशन यंगस्टर्स! आपको तेजी से शिकार बना रहा है कैंसर, ये संकेत दिखते ही तुरंत लें डॉक्टर की मदद

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:33 PM (IST)

    कैंसर आजकल एक गंभीर समस्या बन गया है जो युवाओं (Cancer Symptoms in Youngsters) को भी तेजी से प्रभावित कर रहा है। इसके कई लक्षण होते हैं जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। इनकी अनदेखी कई बार जानलेवा तक साबित हो सकती है। इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते डॉक्टर से सलाह लें।

    Hero Image
    युवाओं में बढ़ रहा है कैंसर का खतरा, इन शुरुआती लक्षणों को पहचानें (Picture Credit-Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर इन दिनों दुनियाभर में परेशानी की वजह बना हुआ है। यह एक महामारी की तरह लोगों को अपना शिकार बना रहा है। पहले जहां इस बीमारी को बढ़ती उम्र में होने वाली बीमारी माना जाता था, वहीं अब यह बीमारी युवाओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रही हैं। बीते कुछ दिनों से मिलेनियल्स में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। युवाओं के कैंसर बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कारणों में सबसे आम शुरुआती संकेतों की अनदेखी होती है। कैंसर कई तरह का होता है, जिनमें कोलन कैंसर, स्तन कैंसर, थायरॉइड कैंसर काफी खतरनाक माने जाते हैं। इसके कई प्रकारों के लक्षण काफी आम होते हैं, जिन्हें लोग अक्सर नॉर्मल मानकर अनदेखा कर देते हैं।

    लक्षणों की यही अनदेखी आगे चलकर जानलेवा साबित होती है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इन लक्षणों की पहचान की जाए। आज इस आर्टिकल में शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के निदेशन और ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनिल ठकवानी से जानेंगे कैंसर के कुछ ऐसे ही शुरुआती संकेतों के बारे में, जिन्हें इग्नोर करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- रोज की 7 आदतें देती हैं Cancer को बुलावा! हेल्दी रहने के लिए आज से ही कर लें इनमें सुधार

    बिना वजह वजन कम होना

    बिना किसी वजह अचानक वजन कम होना आम नहीं है। अगर आपका वजन भी अचानक ही बिना किसी मेहनत के कम हो रहा है, तो इसे अनदेखा न करें। बिना कोशिश या मेहनत के अचानक 5 किलो या इससे ज्यादा वजन कम होना लिम्फोमा, ल्यूकेमिया या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूमर जैसे कैंसर का खतरा हो सकता है।

    लगातार थकान रहना

    पूरी नींद और भरपूर आराम के बाद भी अगर आपको लगातार थकान या कमजोरी महसूस होती है, जो इसे हल्के में न लें। यह आपका आलस नहीं, बल्कि कैंसर का संकेत हो सकता है। इस तरह की थकान, जो कम ही नहीं होती, ल्यूकेमिया जैसे खून से जुड़े कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसलिए इसे हल्के में बिल्कुल न लें।

    शरीर में अचानक गांठ हो जाना

    अगर आपको अपने शरीर में कहीं कोई असामान्य गांठ नजर आती है, तो इसे अनदेखा न करें। खासकर अगर आपको अपने स्तन, बगल, गर्दन या अंडकोष में कोई गांठ महसूस होती है, जो दर्द नहीं करती और ठीक भी नहीं होती, तो उसके ठीक होने का इंतजार न करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।

    स्किन में बदलाव

    अगर आपको अपनी स्किन में कुछ असामान्या बदलाव नजर आते हैं, तो इसे इग्नोर न करें। इन बदलावों का मतलब सिर्फ मुंहासों या रूखी त्वचा से नहीं, बल्कि नए या अजीब आकार के मस्से, रंग या आकार बदलने वाले मस्से, स्किन का पीला या काला पड़ना भी शामिल हैं। ये सभी संकेत मेलेनोमा (स्किन कैंसर का एक प्रकार) या लिवर संबंधी समस्याओं के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

    लगातार दर्द होना

    ऐसा दर्द जो हफ्तों तक बना रहे (खासकर बिना किसी स्पष्ट कारण जैसे चोट के) पर ध्यान देने की जरूरत है। उदाहरण के लिए, पेट दर्द कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है, जो 40 साल से कम उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही पेट दर्द, मल में खून आना या मल त्याग की आदतों में बदलाव जैसे लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें।

    असामान्य ब्लीडिंग

    किसी भी तरह की ब्लीडिंग चाहे वह पीरियड के बीच हो, सेक्स के बाद, मल में हो या मूत्र में- उन लक्षणों में से एक है, जिनके बारे में बात करना लोगों को अक्सर शर्मनाक या बहुत असहज लगता है। लेकिन यह एक गंभीर संकेत हो सकता है। महिलाओं में, यह सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है। वहीं, पुरुषों और महिलाओं में, मल या मूत्र में खून आना कभी भी "सामान्य" नहीं होता है और इसकी हमेशा जांच की जानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सावधान! सिर्फ धूम्रपान करने वालों तक ही सीमित नहीं है Lung Cancer, लैंसेट की नई स्टडी में हुआ खुलासा