कैंसर के इन 5 साइलेंट संकेतों को न करें अनदेखा, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना!
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका वक्त रहते पता लगाना बेहद जरूरी है। इलाज जितनी जल्दी शुरू किया जाए मरीज के बचने की संभावना उतनी ज्यादा रहती है। इसलिए इसका जल्द से जल्द पता लगाना जरूरी है। हालांकि कैंसर का शुरुआती स्टेज में पता लगाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इसके कुछ साइलेंट लक्षणों (Cancer Warning Signs) पर ध्यान देकर इसका पता लगाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर में धीरे-धीरे विकसित होती है। कई बार इसके शुरुआती लक्षण (Cancer Warning Signs) साफ दिखाई नहीं देते, जिसके कारण लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।
हालांकि, कुछ साइलेंट लक्षण (Silent Signs of Cancer) ऐसे होते हैं, जो शुरुआती स्टेज में ही दिखाई दे सकते हैं। इन्हें पहचानकर समय पर इलाज शुरू किया जा सकता है। आइए जानते हैं शरीर में दिखने वाले कैंसर के 5 साइलेंट लक्षणों (Cancer Silent Symptoms) के बारे में।
कैंसर के 5 साइलेंट लक्षण (Silent Signs of Cancer)
अचानक वजन कम होना
बिना किसी कोशिश के अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है, तो यह चिंता का कारण हो सकता है। कैंसर सेल्स मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है, जिसकी वजह से वजन घटने या बढ़ने लगता है। पैंक्रियाटिक कैंसर, लंग कैंसर और पेट के कैंसर जैसी बीमारियों में यह लक्षण आमतौर पर देखा जाता है। अगर 4-5 किलो वजन बिना कारण कम हो जाए, तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: खराब खानपान भी बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा, रिस्क कम करने के लिए डाइट में करें ये बदलाव
लंबे समय तक थकान और कमजोरी
सामान्य थकान और कैंसर से जुड़ी थकान में अंतर होता है। अगर आप भरपूर आराम करने के बाद भी थका हुआ महसूस करते हैं या शरीर में एनर्जी की कमी रहती है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) या कोलन कैंसर जैसी बीमारियों में यह लक्षण देखा जाता है, क्योंकि कैंसर सेल्स रेड ब्लड सेल्स को प्रभावित करती हैं, जिससे एनीमिया हो सकता है।
त्वचा में बदलाव
त्वचा पर नए धब्बे, मस्से या तिल का रंग-आकार बदलना स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है। मेलानोमा (एक प्रकार का स्किन कैंसर) में तिल का आकार बढ़ता है, किनारे अनियमित हो जाते हैं और रंग गहरा होने लगता है। इसके अलावा, अगर त्वचा पर कोई घाव जल्दी ठीक न हो या खुजली और दर्द बना रहे, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
लंबे समय तक दर्द
शरीर के किसी हिस्से में लगातार बना रहने वाला दर्द कैंसर का संकेत हो सकता है। जैसे कि-
- सिरदर्द (ब्रेन ट्यूमर)
- पीठ दर्द (ओवेरियन या कोलन कैंसर)
- हड्डियों में दर्द (बोन कैंसर)
अगर दर्द बिना किसी चोट या कारण के लंबे समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।
निगलने में तकलीफ या पाचन संबंधी समस्याएं
अगर आपको खाना निगलने में दिक्कत हो रही है या खाने के बाद लगातार अपच, उल्टी या पेट दर्द होता है, तो यह गले या पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, मल त्याग करते समय खून आना कोलोरेक्टल कैंसर का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: समय रहते लगाना है Breast Cancer का पता, तो जानें शुरुआती लक्षण और सेल्फ-एग्जामिन का तरीका
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।