Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरता और सेहत, दोनों के लिए फायदेमंद है Castor Oil, इन 6 कारणों से रोजाना करें इस्तेमाल

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:42 AM (IST)

    कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल सदियों से खूबसूरती और सेहत के लिए हो रहा है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको कैस्टर ऑयल के 6 ऐसे फायदे (Castor Oil Benefits) बताने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आप भी रोजाना इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। आइए जानें कैस्टर ऑयल का रोज इस्तेमाल करने के फायदे।

    Hero Image
    Castor Oil Benefits: कैस्टर ऑयल से मिलेंगे 6 बेमिसाल फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैस्टर ऑयल हेल्थ (Health Benefits) और ब्यूटी (Castor oil for skin) से जुड़े कई फायदों के लिए जाना जाता है। यह तेल अरंडी के बीजों से निकाला जाता है और सदियों से आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में इसके अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप भी इससे मिलने वाले फायदे हासिल कर सकते हैं। आज हम आपको कैस्टर ऑयल के 6 ऐसे फायदे (Castor Oil Benefits) बताएंगे, जिन्हें जानकर आप भी रोजाना इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे।

    स्किन के लिए Castor Oil कैसे फायदेमंद है?

    त्वचा के लिए फायदेमंद

    कैस्टर ऑयल त्वचा के लिए एक वरदान है। इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को मॉइश्चर देते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। यह तेल मुंहासों, झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। रोजाना कैस्टर ऑयल लगाने से स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनती है।

    यह भी पढ़ें: बालों के दोगुनी तेजी से बढ़ाने के लिए लगाएं ये 6 तेल! रोजाना इस्तेमाल से होगा खूब फायदा

    आंखों के लिए फायदेमंद

    कैस्टर ऑयल आंखों के लिए भी फायदेमंद है। यह आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करता है और आंखों की थकान दूर करता है। रोजाना आंखों के आसपास हल्के हाथों से कैस्टर ऑयल लगाने से आंखों की त्वचा नरम और स्वस्थ बनती है। कैस्टर ऑयल आईब्रो और पलकों को घना बनाने में भी मदद करता है।

    बालों के विकास में सहायक

    कैस्टर ऑयल बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद (hair growth) है। इसमें मौजूद ओमेगा-6 फैटी एसिड्स बालों के पोर्स को पोषण देते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। यह बालों को मजबूत बनाता है और टूटने से रोकता है। रोजाना सिर पर कैस्टर ऑयल की मालिश करने से बाल घने और लंबे होते हैं।

    पाचन और इम्यूनिटी के लिए Castor Oil के लाभ

    पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है

    कैस्टर ऑयल पाचन तंत्र के लिए भी बहुत लाभदायक है। इसे पेट पर लगाने या थोड़ी मात्रा में पीने से कब्ज की समस्या दूर होती है। यह आंतों की सफाई करता है और पाचन क्रिया को सुधारता है। हालांकि, इसे पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    जोड़ों के दर्द में आराम

    कैस्टर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। रोजाना दर्द वाली जगह पर कैस्टर ऑयल की मालिश करने से दर्द में आराम मिलता है और जोड़ों की मोबिलिटी बढ़ती है।

    इम्युनिटी मजबूत बनाती है

    कैस्टर ऑयल शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।

    यह भी पढ़ें: आईब्रो और पलकों की ग्रोथ के लिए इस तरह करें Castor Oil का इस्तेमाल, आई लैशेज भी होंगी लंबी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner