Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईब्रो और पलकों की ग्रोथ के लिए इस तरह करें Castor Oil का इस्तेमाल, आई लैशेज भी होंगी लंबी

    घनी आईब्रोज और लंबी पलकें आंखों को और भी खूबसूरत बना देती हैं। हालांकि सभी की आईब्रो और पलकें घनी नहीं होती हैं लेकिन कुछ नेचुरल तरीकों से इन्हें घना बनाया जा सकता है। कैस्टर ऑयल (Castor oil for long lashes) के इस्तेमाल से पलकों और आईब्रो को घना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:25 AM (IST)
    Hero Image
    Long Lashes और Thick Eyebrows के लिए लगाएं कैस्टर ऑयल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुंदर और आकर्षक आंखें हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं। लंबी और घनी पलकें, साथ ही, भरी हुई आईब्रो (Eyebrow Care Tips) न केवल आंखों की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि चेहरे को भी बेहद आकर्षक बनाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अपनी पलकों को लंबा और भौंहों को घना बनाना चाहती हैं, तो कैस्टर ऑयल (Castor oil for long lashes) एक नेचुरल और असरदार उपाय हो सकता है। यह तेल न केवल सस्ता है, बल्कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं (castor oil benefits)। आइए जानते हैं कि कैस्टर ऑयल कैसे काम करता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए।

    long lashes

    (Picture Courtesy: Freepik)

    कैस्टर ऑयल के फायदे

    कैस्टर ऑयल में राइसिनोलेइक एसिड, ओमेगा-6 फैटी एसिड और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। यह तेल पलकों और भौंहों के बालों को मजबूत बनाता है, उन्हें टूटने से बचाता है और नए बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, यह तेल बालों को नेचुरल चमक देता है और उन्हें स्वस्थ रखता है।

    यह भी पढ़ें: चेहरे की पफीनेस दूर करने के लिए करें 5 Face Yoga, मिलेगी जवां और ग्लोइंग त्वचा

    कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?

    सही कैस्टर ऑयल का चुनाव

    सबसे पहले यह तय करें कि आप शुद्ध और ऑर्गेनिक कैस्टर ऑयल का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। बाजार में कई तरह के कैस्टर ऑयल मिलते हैं, लेकिन हेक्सेन-फ्री और कोल्ड-प्रेस्ड तेल सबसे अच्छा ऑप्शन होता है।

    तेल लगाने से पहले तैयारी

    तेल लगाने से पहले अपनी पलकों और भौंहों को अच्छी तरह साफ कर लें। मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करके मेकअप और गंदगी को हटा दें। इससे तेल बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होगा।

    तेल लगाने का तरीका

    • एक क्लीन मस्कारा वांड (ब्रश) या कॉटन स्वैब लें।
    • इसे कैस्टर ऑयल में डुबोएं और एक्स्ट्रा ऑयल को निचोड़कर हटा दें।
    • अब इस ब्रश को धीरे-धीरे अपनी पलकों और भौंहों पर लगाएं।
    • पलकों पर लगाते समय ध्यान रखें कि तेल आंखों के अंदर न जाए।
    • भौंहों पर लगाते समय बालों की दिशा में ही ब्रश करें।

    मसाज करें

    तेल लगाने के बाद हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और तेल बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होगा।

    रात भर के लिए छोड़ दें

    कैस्टर ऑयल को रात भर लगा रहने दें। सुबह उठकर गुनगुने पानी से धो लें। अगर आप चाहें, तो इसे दिन में भी लगा सकते हैं, लेकिन रात में लगाना ज्यादा असरदार होता है।

    नियमित इस्तेमाल

    अच्छे रिजलट्स पाने के लिए कैस्टर ऑयल का नियमित इस्तेमाल करें। रोजाना या हफ्ते में 4-5 बार इसे लगाने से कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • अगर आपकी आंखें सेंसिटिव हैं, तो तेल लगाते समय सावधानी बरतें।
    • कैस्टर ऑयल को हमेशा किसी कैरियर ऑयल, जैसे- नारियल तेल में मिलाकर ही इस्तेमाल करें। 
    • अगर तेल आंखों में चला जाए, तो तुरंत ठंडे पानी से धो लें।
    • अगर आपको कैस्टर ऑयल से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

    यह भी पढ़ें: चेहरे की चर्बी कम करने के लिए शुरु कर दें ये Face Exercises, जल्द ही गायब हो जाएगी डबल चिन