Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कॉफी और फर्मेंटेड फूड का मेल बिगाड़ सकता है आपकी सेहत? एक्सपर्ट ने दिया जवाब

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    साउथ इंडियन खाना कई लोगों का फेवरेट है लेकिन क्या आप भी इसके साथ Coffee लेना पसंद करते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां न्यूट्रिशनिस्ट रिता जैन का कहना है कि इडली डोसा या वड़ा जैसे Fermented Foods के साथ कॉफी का मेल सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। आइए जानें क्यों इन दो चीजों को मिलाने से परहेज करना चाहिए।

    Hero Image
    क्या कॉफी और फर्मेंटेड फूड एक साथ खाना सही है? पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एक कप कॉफी और साथ में गरमागरम इडली-डोसा... क्या आपको भी इन दो चीजों का कॉम्बिनेशन टेस्टी लगता है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, न्यूट्रिशनिस्ट रिता जैन ने एक इंस्टाग्राम रील के जरिए इस पॉपुलर कॉम्बिनेशन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, कॉफी और फर्मेंटेड फूड्स को एक साथ खाना आपकी सेहत पर नेगेटिव असर डाल सकता है। आइए जानते हैं क्या है यह पूरा माजरा और क्यों आपको इन दोनों को मिलाने (Coffee Fermented Food Interaction) से बचना चाहिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rita Jain (@nutrilicious.byritajain)

    क्यों खराब है कॉफी और फर्मेंटेड फूड्स का मेल?

    एसिडिक नेचर

    कॉफी में कैफीन होता है, जो नेचर में एसिडिक होता है। वहीं, इडली और डोसा जैसे फर्मेंटेड फूड्स भी खमीर उठने की प्रक्रिया के कारण एसिडिक हो जाते हैं। जब आप दो एसिडिक चीजों को एक साथ लेते हैं, तो यह कुछ लोगों में पेट की परेशानी, जैसे एसिडिटी या अपच का कारण बन सकता है।

    यह भी पढ़ें- कॉफी में प्रोटीन पाउडर मिलाकर पिएंगे तो तेजी से कम होगा वजन, मिलेंगे और भी कई फायदे

    पोषक तत्वों का अवशोषण

    कॉफी में मौजूद टैनिन और कैफीन शरीर में आयरन और कैल्शियम जैसे जरूरी मिनरल्स के अवशोषण को बाधित कर सकते हैं। दूसरी ओर, इडली और डोसा जैसे फर्मेंटेड फूड्स आयरन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं, क्योंकि इन्हें दाल और चावल से बनाया जाता है। अगर आप इन आयरन और कैल्शियम से भरपूर फूड आइटम्स के साथ तुरंत कॉफी पीते हैं, तो संभावना है कि आपके शरीर को इन पोषक तत्वों का पूरा फायदा न मिल पाए।

    क्या करें?

    सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी कॉफी और फर्मेंटेड नाश्ते के बीच कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे का अंतर रखें। इससे शरीर को पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित करने का समय मिल जाता है।

    अगर यदि आपको कॉफी और फर्मेंटेड फूड्स को एक साथ लेने के बाद एसिडिटी, पेट दर्द या कोई और परेशानी महसूस होती है, तो यह एक संकेत है कि आपको इस आदत को बदलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- क्या Fatty Liver को ठीक करने में मदद कर सकती है कॉफी? सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर से जानें सच्चाई

    comedy show banner
    comedy show banner