Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी में प्रोटीन पाउडर मिलाकर पिएंगे तो तेजी से कम होगा वजन, मिलेंगे और भी कई फायदे

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:32 AM (IST)

    आजकल मोटापा एक आम समस्या है। वजन कम करने के लिए लोग डाइटिंग और जिम जाते हैं। कॉफी में प्रोटीन पाउडर मिलाकर पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है। प्रोटीन पेट को भरा रखता है और कॉफी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है। इससे फैट तेजी से बर्न होता है और सेहत को कई फायदे मिलते हैं।

    Hero Image
    Protein Coffee पीने के फायदे (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में ज्‍यादातर लोग मोटापे की समस्‍या से परेशान हैं। इसके ल‍िए लोग जि‍म जाने से लेकर डाइट‍िंग करने तक, न जाने क्‍या-क्‍या करते हैं। अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं और दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं, तो आपके लिए एक छोटा-सा बदलाव बड़ा असर दिखा सकता है। जी हां, भारत में ज्‍यादातर लोग कॉफी पीते हैं तो अगर आप अपनी रेगुलर कॉफी में थोड़ा प्रोटीन पाउडर मिला लें, तो ये आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रोटीन हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। इससे आप ओवरईट‍िंग से बच सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कॉफी में मौजूद कैफीन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। इससे तेजी से फैट बर्न होता है। अगर आप इन दोनाें को एक साथ म‍िला लेंगे तो सोने पर सुहागा जैसा काम करेगा। इससे वजन तो तेजी से कम होगा ही, साथ ही आपकी सेहत को और भी जबरदस्‍त फायदे म‍िलेंगे।

    इसलिए अब कॉफी सिर्फ सुबह की ताजगी देने वाला ड्रिंक नहीं रही, बल्कि यह आपकी फिटनेस जर्नी का हिस्सा भी बन सकती है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको प्रोटीन वाली कॉफी पीने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    यह भी पढ़ें: प्रोटीन से भरपूर होते हैं 5 पैक्‍ड फूड आइटम्‍स, डाइट का बना लेंगे ह‍िस्‍सा तो मसल्‍स बन जाएंगी फौलादी

    प्रोटीन वाली कॉफी पीने के फायदे

    • प्रोटीन कॉफी वजन घटाने में मददगार होती है। अगर आप अपनी बॉडी को स्लिम- ट्रिम और फिट रखना चाहते हैं, तो इसका सेवन करना शुरू कर दें। इससे मेटाबॉलिज्म तो स्ट्रॉग होगा ही, साथ ही आप ओवरईट‍िंग से बचे रहेंगे। इसे एक्सरसाइज करने से एक घंटे पहले पीनी फायदेमंद होगा।
    • इसके अलावा आप इसे वर्कआउट के आधे घंटे बाद भी पी सकते हैं। इससे आपको तुरंत एनर्जी मिलेगी। साथ ही मसल रिकवरी में भी मदद मिलेगी।
    • प्रोटीन पाउडर को कॉफी में मिलाकर पीने से ब्‍लड सकुर्लेशन बेहतर होता है। इससे ब्‍लड प्रेशर तो कंट्रोल में रहता ही है, साथ ही शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद म‍िलती है। य‍े आपके दिल की सेहत को भी सुधारने का काम करता है।
    • इसके अलाका कॉफी में मौजूद कैफीन तनाव को कम करता है। इससे मूड अच्‍छा हाेता है। वहीं प्रोटीन फोकस बढ़ाने में मददगार होता है। इससे आपका द‍िमाग भी एक्‍ट‍िव रहता है। आपकी मेमोरी भी तेज होती है।
    • मोटे लोगों को अक्‍सर मेटाबॉलिक सिंड्रोम की समस्या हो जाती है। ऐसे में प्रोटीन कॉफी मेटाबॉलिक सिंड्रोम के खतरे को कम करता है। ये तेजी से फैट को बर्न करता है।

    यह भी पढ़ें: शरीर में द‍िखे 6 बदलाव तो हो सक‍ती है प्रोटीन की कमी, ये High Protein Food शरीर को बनाएंगे ताकतवर

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

    comedy show banner