Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत से जुड़ी कई परेशानियों की छुट्टी कर देगी केले के छिलके की चाय, बस 5 मिनट में हो जाएगी तैयार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    केले के फायदों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी केले के छिलके के फायदों के बारे में सुना है? जी हां केले के छिलके में भी कई पोषक तत्व होते हैं (Banana Peel Tea Benefits)। इसलिए इसकी चाय बनाकर पीने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं।

    Hero Image
    केले के छिलके की चाय से मिलेंगे कई फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। केला सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप जानते ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका छिलका भी उतना ही गुणकारी (Banana Peel Benefits) होता है। इसलिए केले के छिलके की चाय बनाकर पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, केले के छिलके में विटामिन-बी6, विटामिन-सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी तत्व शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और इम्युनिटी बढ़ाते हैं। इसलिए इसकी चाय पीने से कई बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है (Banana Peel Tea Benefits)। आइए जानते हैं केले के छिलके की चाय पीने के फायदे और इसे कैसे बना सकते हैं।

    स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम होती है

    केले के छिलके में ट्रिप्टोफैन नाम का एमिनो एसिड होता है, जो सेरोटोनिन हार्मोन को बढ़ाता है। इससे मूड अच्छा रहता है और तनाव कम होता है।

    यह भी पढ़ें- दूध के साथ खाएंगे केला तो होगा फायदा ही फायदा, अभी जान लें फिर मत कहना कि बताया नहीं

    नींद की समस्या दूर होती है

    इस चाय में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम मांसपेशियों को आराम देते हैं, जिससे अच्छी नींद आती है। रात को सोने से पहले इस चाय को पीना फायदेमंद होता है।

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाए

    केले के छिलके में डाइटरी फाइबर होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। कब्ज, गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है।

    ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है

    पोटैशियम की ज्यादा मात्रा होने के कारण यह चाय हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है।

    वजन घटाने में सहायक

    इस चाय में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जिससे भूख कंट्रोल होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

    त्वचा के लिए फायदेमंद

    एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी होने के कारण यह चाय त्वचा को ग्लोइंग बनाती है और झुर्रियों को कम करती है।

    दिल के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

    यह चाय कोलेस्ट्रॉल को कम करती है और दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करती है।

    केले की छिलके की चाय कैसे बनाएं?

    • केले के छिलके को अच्छी तरह धो लें।
    • छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • एक बर्तन में दो कप पानी उबालें और इसमें छिलके डाल दें।
    • इसमें आप थोड़ी दालचीनी भी मिला सकते हैं।
    • 10-15 मिनट तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें।
    • छानकर इसमें शहद मिलाकर चाय पिएं।

    यह भी पढ़ें- क्या आपके दिमाग में कभी आया यह ख्याल... हमेशा टेढ़ा ही क्यों होता है केले का आकार?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।