Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 6 तरह के फूड्स बढ़ा रहे हैं आपका सॉल्ट इनटेक, यहां जानें एक दिन में कितना खाना चाहिए नमक?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:49 PM (IST)

    खाने में नमक डालते समय तो आप बड़ी सावधानी बरतते हैं कि कहीं नमक ज्यादा न हो जाए। लेकिन क्या यहीं सावधानी आप अपनी सेहत के साथ बरत रहे हैं? ज्यादातर भारतीय जरूरत से ज्यादा नमक खाते हैं (Salt Intake Foods) जिसके कारण हाई बीपी और हार्ट अटैक जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ रहा है। आइए जानें एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए।

    Hero Image
    एक दिन में कितना नमक खाते हैं आप? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के हर कोने में नमक का इस्तेमाल हर रसोई में होता ही है। खाने का स्वाद बेहतर बनाने के लिए बेहद नाप-जोखकर नमक की मात्रा डाली जाती है। लेकिन जब बात सेहत की आती है, तो नमक की मात्रा (High Salt Intake) पर कोई ध्यान नहीं देता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि ज्यादातर भारतीय WHO की सुझाई गई मात्रा से ज्यादा नमक खाते हैं, जो हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी डिजीज की एक बड़ी वजह है। भारत के शहरी इलाकों में तो दोगुनी मात्रा में नमक खाया जा रहा है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि एक दिन में कितना नमक खाना हेल्दी है। आइए डॉ. श्रेय श्रीवास्तव (सीनियर कंसल्टेंट- इंटरनल मेडिसिन, शारदा हॉस्पिटल) से जानें कि एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए और कौन-से ऐसे फूड्स (Sodium Rich Foods) हैं जो हमारे डेली सॉल्ट इनटेक को बढ़ा देते हैं।

    एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एक वयस्क व्यक्ति को प्रतिदिन 5 ग्राम (लगभग 1 चम्मच) से कम नमक खाना चाहिए, जिसमें लगभग 2000 मिलीग्राम सोडियम होता है। हालांकि, भारतीय खान-पान में अक्सर इससे ज्यादा नमक खाया जाता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है

    एक स्टडी के मुताबिक, शहरी इलाकों में इस मात्रा से लगभग दोगुना ज्यादा नमक खाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में भी इस मात्रा से ज्यादा नमक खाया जाता है। इसके कारण लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी डिजीज का खतरा भी बढ़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- डाइट से कम करना चाहते हैं नमक, तो इन हेल्दी ऑल्टरनेटिव्स से करें इसे रिप्लेस

    इन फूड्स से बढ़ता है सॉल्ट इनटेक

    कई प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड्स में "हिडन सॉल्ट" यानी छिपा हुआ नमक होता है, जिसके कारण हम अनजाने में जरूरत से ज्यादा नमक खा लेते हैं। यहां कुछ ऐसे फूड्स की लिस्ट दी गई है, जिनमें नमक की मात्रा ज्यादा होती है-

    प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड्स

    • चिप्स, नमकीन- इनमें स्वाद बढ़ाने के लिए ज्यादा नमक मिलाया जाता है।
    • इंस्टेंट नूडल्स- एक पैकेट में लगभग 1500-2000 मिलीग्राम सोडियम हो सकता है।
    • रेडी-टू-ईट सूप और सॉस- इनमें प्रिजर्वेटिव्स के रूप में नमक की मात्रा ज्यादा होती है।

    अचार और चटनी

    अचार को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसमें नमक का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। एक छोटी सी मात्रा में भी अचार से दैनिक नमक की सीमा पार हो सकती है।

    बेकरी प्रोडक्ट्स

    • ब्रेड, बिस्कुट, केक- इनमें स्वाद और टेक्सचर के लिए नमक मिलाया जाता है।
    • पिज्जा बेस और बन- इनमें भी हाई सोडियम कंटेंट होता है।

    नॉन-वेज फूड्स

    • सॉसेज, बेकन, हैम- प्रोसेस्ड मीट में सोडियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है।
    • स्मोक्ड या डिब्बाबंद मछली- इन्हें प्रिजर्व करने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जाता है।

    चीज और डेयरी प्रोडक्ट्स

    • पनीर और प्रोसेस्ड चीज में भी सोडियम की मात्रा अधिक होती है, खासकर अगर वह पैक्ड और फ्लेवर्ड हो।

    फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड

    • समोसा, पकौड़े, बर्गर- इनमें नमक और मसालों की मात्रा ज्यादा होती है।
    • चाट, गोलगप्पे का पानी- स्ट्रीट फूड में अक्सर नमक ज्यादा मात्रा में मिलाया जाता है।

    नमक की मात्रा कम करने के लिए क्या करें?

    • ताजे फल और सब्जियों को डाइट में शामिल करें।
    • घर का बना खाना खाएं और बाहर के प्रोसेस्ड फूड्स से बचें।
    • नमक के विकल्प जैसे हर्ब्स, नींबू, काली मिर्च का इस्तेमाल करें।
    • फूड लेबल पढ़ें और कम सोडियम वाले प्रोडक्ट्स चुनें।

    यह भी पढ़ें- दोगुना नमक खाने की आदत दे रही महामारी को दावत, तेजी से बढ़ा रही है हाई बीपी और स्ट्रोक का खतरा