Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍ट्रोक का खतरा तीन गुना बढ़ाती हैं Oral Contraceptive Pills, जानें क्‍या है दोनाें में क‍नेक्‍शन

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:55 PM (IST)

    Combined Oral Contraceptive Pills (सीओसी) का सेवन करने वाली महिलाओं में इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा तीन गुना तक बढ़ सकता है। यह खतरा उन महिलाओं में और भी ज्‍यादा होता है ज‍िन्‍हें पहले से माइग्रेन हाई ब्‍लड प्रेशर या ब्‍लड क्‍लॉट‍िंग की समस्‍या है। डॉक्‍टर भी इन गोल‍ियों को लेने से पहले सलाह लेने को कहते ह‍ैं।

    Hero Image
    Combined Oral Contraceptive Pills लेने से होते हैं ये नुकसान। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की मह‍िलाएं अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोकने के ल‍िए गर्भन‍िरोधक गोल‍ियों का इस्‍तेमाल करती हैं। उन्‍हीं में से एक है Combined Oral Contraceptive Pills। एक सम्‍मेलन के दौरान इस बात का खुलासा क‍िया गया क‍ि जो मह‍िलाएं ये पि‍ल्‍स लेती हैं, उनमें इस्केमिक स्‍ट्रोक का खतरा तीन गुना तक बढ़ सकता है। यहां ओरल का मतलब मुंह से खाने से है। Combined Oral Contraceptive Pills को मुंह के जर‍िए खाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि 20 मई को फ‍िनलैंड के हेलसिंकी में European Stroke Organisation के एक सम्मेलन में इस बात का दावा क‍िया गया है। इस दौरान बताया गया क‍ि जो मह‍िलाएं ये प‍िल्‍स लेती हैं, इससे उनके द‍िमाग में ब्‍लड फ्लो रुक जाता है, ज‍िससे इस्केमिक स्‍ट्रोक का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है। दरअसल, इन प‍िल्‍स में मौजूद एस्‍ट्रोजेन और प्रोजेस्‍टोजन आपको मां बनने से रोकते हैं।

    इन्‍हें होता है ज्‍यादा खतरा

    डॉ. व‍िकास यादव (सीन‍ियर कंसल्‍टेंट, ड‍िपार्टमेंट और ऑब्‍सटेट्रि‍क्‍स एंड गाइनेकोलॉजी एंड IVF स्‍पेशल‍िस्‍ट) ने बताया क‍ि प‍िल्‍स लेने से स्‍ट्राेक का खतरा उन मह‍िलाओं को ज्‍यादा होता है ज‍िन्‍हें माइग्रेन, ब्‍लड प्रेशर या ब्‍लड क्‍लॉट‍िंग की समस्‍या हो, या फ‍िर ऐसा कोई फैम‍िली ह‍िस्‍ट्री रहा हो। एस्‍ट्रोजन से ब्‍लड क्‍लॉट‍िंग की समस्‍या ज्‍यादा होती है ज‍िससे स्‍ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्‍टर भी इनका इस्‍तेमाल सोच-समझकर ही करने की सलाह देते हैं। हालांक‍ि, आपको डॉक्‍टर से कंसल्‍ट करके ही ये प‍िल्‍स लेने चाह‍िए।

    जुड़ा हुआ है कनेक्‍शन

    ये खतरा जेनेट‍िक्‍स, आपकी द‍िनचर्या के कारण भी हो सकता है। सम्‍मेलन में इस्केमिक स्ट्रोक के फैम‍िली ह‍िस्‍ट्री वाली महिलाओं को गोली खाते समय सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई। दरअसल, COC यानी क‍ि Combined Oral Contraceptive Pills और स्‍ट्रोक का बढ़ता हुआ खतरा जुड़ा हुआ है। खासकर उन मह‍िलाओं में जो पहले से ऐसे क‍िसी समस्‍याओं से जूझ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: महिलाएं जो लेती हैं कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स, एक बार जरूर जान लें इसके फायदे और नुकसान

    तीन गुना बढ़ जाता है खतरा

    दरअसल, COC का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा 1.6 से तीन गुना तक बढ़ जाता है। ज‍िन मह‍िलाओं को स्‍मोक‍ करने की आदत है, उनमें भी स्‍ट्राेक का खतरा ज्‍यादा होता है। इसके अलावा हाई ब्‍लड प्रेशर, माइग्रेन या स्ट्रोक का इतिहास भी उनके ल‍िए खतरे को बढ़ा सकता है।

    डॉक्‍टर से सलाह लेना जरूरी

    आपको बता दें क‍ि दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ महिलाएं गर्भनिरोधक गोल‍ियों का का इस्तेमाल कर रहीं हैं। एस्ट्रोजन वाले गर्भनिरोधक गोल‍ियां महिलाओं की कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ पर सबसे ज्यादा असर डालती हैं। महिलाओं को इन प‍िल्‍स को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाह‍िए।

    यह भी पढ़ें: गर्भनिरोधकों से जुड़ी इन बातों पर क्या आप भी करते हैं विश्वास? तो आज जान लें इनका सच