हफ्ते में सिर्फ दो बार इस तरह खाएं Avocado, 16% तक कम हो जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
यहां जानेंगे कि कैसे अपनी डाइट में एक छोटा-सा बदलाव करके आप अपनी सेहत को कई गुना बेहतर बना सकते हैं। खासतौर से जब बात दिल से जुड़ी बीमारियों की होती है तो आज सिर्फ उम्रदराज ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग भी Heart Attack का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एवोकाडो को अगर सही तरीके से खाया जाए तो यह आपके हार्ट को हेल्दी रख सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में Journal of the American Heart Association में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति हफ्ते में दो सिर्फ बार एवोकाडो खाता है, तो उसे Heart Attack और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा 16% से लेकर 21% तक कम हो सकता है। खास बात ये है कि अगर आप अपनी डेली डाइट में बटर, चीज या प्रोसेस्ड मीट जैसी चीजों की जगह एवोकाडो को शामिल करते हैं (Avocado for Heart Health), तो यह और भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
कैसे हार्ट को हेल्दी रखता है एवोकाडो?
एवोकाडो में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही एवोकाडो में डाइटरी फाइबर, विटामिन-ई, और बीटा-सिटोस्टेरॉल जैसे पौष्टिक तत्व भी होते हैं, जो ब्लड वेसल्स को क्लीन करने और सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। बता दें, ये सभी तत्व मिलकर न केवल दिल को हेल्दी बनाए रखते हैं, बल्कि ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करते हैं, जो कि दिल से जुड़ी बीमारियों का एक बड़ा कारण होता है।
यह भी पढ़ें- एक-दो नहीं, एवोकाडो के सेवन से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, डायबिटीज भी रहती है कंट्रोल
डाइट में रखें इन चीजों का ख्याल
स्टडी की मानें, तो एवोकाडो को सिर्फ एक 'सुपरफूड' मानने की बजाय, इसे बैलेंस और हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाना जरूरी है। Mediterranean Diet को इस दिशा में सबसे बेहतर माना जाता है। बता दें, इस डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, दालें, मछली और ऑलिव ऑयल जैसे हेल्दी फैट्स शामिल होते हैं।
ऐसे करें एवोकाडो को डाइट में शामिल
- स्मूदी में मिलाकर: सुबह के नाश्ते में एवोकाडो, केला और थोड़े दूध के साथ हेल्दी स्मूदी बनाएं।
- टोस्ट पर करें स्प्रेड: ब्रेड पर बटर की जगह एवोकाडो को मैश करके टोस्ट तैयार करें।
- सलाद में मिलाकर: सलाद में एवोकाडो के टुकड़े डालकर स्वाद के साथ सेहत का ख्याल रख सकते हैं।
- सैंडविच में भरकर: चीज की जगह सैंडविच में एवोकाडो स्लाइस का इस्तेमाल करें।
क्या हर किसी के लिए फायदेमंद है एवोकाडो?
एवोकाडो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन ध्यान रहे कि यह फैट रिच फ्रूट है। इसलिए जो लोग वेट लॉस जर्नी में हैं या किसी खास डाइट को फॉलो कर रहे हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह से ही इसकी मात्रा तय करनी चाहिए। ज्यादा मात्रा में एवोकाडो खाने से कुछ लोगों को गैस या अपच की समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें- एवोकाडो से बनी ये डिशेज हैं बेहद टेस्टी और हेल्दी, आप भी करें ट्राई
Source:
- Journal of the American Heart: Association: https://www.ahajournals.org/doi/10.1161/JAHA.124.039130
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।