Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Healthy Avocado Recipes: एवोकाडो से बनी ये डिशेज हैं बेहद टेस्टी और हेल्दी, आप भी करें ट्राई

    Healthy Avocado Recipes पोषक तत्वों से भरपूर एवोकाडो सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। आप इससे ब्रेकफास्ट के लिए कई तरह की रेसिपीज बना सकते हैं। पौष्टिक गुणों के साथ ही एवोकाडो स्वाद से भी भरपूर है। इसका टेस्ट सभी को काफी पसंद आता है। तो आइए जानते हैं खाने में एवकाडो का इस्तेमाल किन तरीकों से करें।

    By Jagran News Edited By: Saloni Upadhyay Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    Healthy Avocado Recipes: एवोकाडो से बनाएं ये डिशेज

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Avocado Recipes: एवोकाडो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे एलीगेटर पियर के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। वैसे तो आप इसे सलाद के रूप में खा सकते हैं। इसके अलावा आप कई तरीकों से इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एवोकाडो सलाद

    एवोकाडो को सलाद की तरह खाएं। सलाद बनाने के लिए आप लेटिस, ग्रीन वेजीटेबल, टमाटर, खीरा आदि का इस्तेमाल करें, इससे सलाद को एक क्रीमी टैक्सचर मिलेगा।

    एवोकाडो स्प्रेड

    एवोकाडो को स्प्रेड की तरह भी खाया जा सकता है। यह खाने में बहुत हेल्दी होता है। इसके लिए आप एवोकाडो को मैश कर लें और ब्रेड को टोस्ट करके उसके ऊपर फैला दें । टमाटर, पोच्ड एग और चिली फ्लेक्स को टॉपिंग्स की तरह इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: कैंसर से बचा सकती है गाजर, इन रेसिपीज के जरिए करें इसे अपने क्रिसमस मेन्यू में शामिल

    एवोकाडो स्मूदी

    एवोकाडो स्मूदी एक बहुत की टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है। इसके लिए आप अपना पसंदीदा फ्रूट लें और एवोकाडो, योगर्ट और एलमंड मिल्क के साथ इसे ब्लैंड कर लें।

    एवोकाडो रायता

    रायता बनाने के लिए आप एवोकाडो को मैश करके इसमें टमाटर, प्याज डाल लें। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस, नमक और जीरा पाउडर लकर अच्छा से मिला लें। तैयार है आपका एवोकाडो रायता।

    एवोकाडो चॉकलेट मूज

    एवोकाडो चॉकलेट मूज एक डेसर्ट है, जो आपके लिए टेस्टी और हेल्दी भी है। इसे बनाने के लिए आप एवोकाडो, कोकोआ पाउडर, वनीला एक्सट्रैक्ट और स्वीटनर ब्लैंड कर लें। एक कप में डालकर इस हेल्दी मूज का आनंद लें।

    यह भी पढ़ें: क्या आप भी भूल जाते हैं रोज की छोटी-छोटी बातें, तो इन फूड आइटम्स से तेज होगी याददाश्त

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik