Gut Health दुरुस्त करने के लिए अपना लें ये 6 आदतें, फिर कभी नहीं होगी पाचन से जुड़ी परेशानी
गट हेल्थ सिर्फ पाचन के लिए ही जरूरी नहीं है। यह मेंटल हेल्थ और सेहत से जुड़े अन्य कई पहलुओं के लिए भी जरूरी है। इसलिए सेहत दुरुस्त रखने के लिए गट हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए आपको बहुत मुश्किल कुछ भी नहीं करना है। बस कुछ छोटी-छोटी आदतों (Habits for Healthy Gut) को अपनाकर भी आप गट हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Gut Tips: अक्सर हम सेहत की बात करते वक्त गट हेल्थ को भूल जाते हैं या उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन गट हेल्थ न सिर्फ पाचन के लिए जरूरी है, बल्कि यह दिल, दिमाग, इम्युनिटी और स्किन के लिए भी काफी अहम है।
हालांकि, लंबे समय तक ध्यान न देने के कारण गट हेल्थ बिगड़ने लगती है और शरीर में तरह-तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए गट को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। अपनी रोजमर्री की जिंदगी में छोटी-छोटी आदतों (Healthy Habits for Gut) को शामिल करके आप अपनी गट हेल्थ में काफी सुधार कर सकते हैं। आइए जानें हेल्दी गट के लिए क्या करना चाहिए (Gut Reset Tips)।
हेल्दी गट के लिए क्या करना चाहिए? (How to Keep Gut Healthy?)
- फाइबर से भरपूर फूड्स- गट के लिए फाइबर बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए अपनी डाइट में हर तरह के फाइबर को शामिल करें। फाइबर आंत को साफ करने में मदद करता है और गुड बैक्टीरिया के लिए एक हेल्दी वातावरण बनाता है। इसलिए साबुत अनाज, फल, सब्जियों आदि को अपनी डाइट का अहम हिस्सा बनाएं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ हड्डियों को ही नहीं, आंतों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है Vitamin-D की कमी; ऐसे करें बचाव
- खूब पानी पिएं- पानी गट हेल्थ के लिए काफी जरूरी है। शरीर में पानी की कमी के कारण कब्ज की समस्या हो सकती है, जो गट में मौजूद गुड बैक्टीरिया के लिए नुकसानदेह है। इसलिए कोशिश करें कि आप रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। इसके साथ, नारियल पानी, फ्रेश फ्रूट जूस, लस्सी, छाछ, नींबू पानी आदि भी अपनी डाइट में शामिल करें।
- प्रोबायोटिक्स लें- गट में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने के लिए प्रोबायोटिक्स लेना जरूरी है। प्रोबायोटिक्स से भरपूर फूड्स, जैसे- दही, फरमेंटेड फूड्स आदि को डाइट में शामिल करें। गुड बैक्टीरिया हेल्दी गट के लिए बहुत जरूरी हैं।
- पूरी नींद लें- नींद की कमी के कारण भी गट हेल्थ बिगड़ सकती है। इसलिए रोज 7-8 घंटे की नींद जरूरी है। नींद पूरी न होने के कारण मेंटल हेल्थ पर भी प्रभाव पड़ता है, जो गट हेल्थ को सीधे तौर से प्रभावित करती है।
- प्रोसेस्ड फूड्स न खाएं- पैकेट बंद, ज्यादा नमक, चीनी और तेल वाला खाना खाने से बचें। ये गट में मौजूद गुड बैक्टीरिया के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए प्रोसेस्ड और जंक फूड न खाएं। इनकी जगह नट्स, सीड्स, पॉप कॉर्न जैसे हेल्दी स्नैक्स खा सकते हैं।
- चबाकर खाएं- खाने को चबा-चबाकर खाने से खाना आसानी से पच जाता है। इसलिए खाने को धीरे-धीरे और चबाकर खाएं।
यह भी पढ़ें: शरीर देने लगे ये 6 संकेत, तो समझ जाएं Gut Health हो रही है खराब; इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।