दर्द और क्रैंप्स से पाना है छुटकारा? पीरियड्स के दौरान भूलकर भी न खाएं ये चीजें
पीरियड्स के दौरान हार्मोनल बदलाव अक्सर अनहेल्दी क्रेविंग को बढ़ावा देते हैं, लेकिन चॉकलेट या पिज्जा की वो एक बाइट आपके दर्द और ब्लोटिंग को दोगुना कर स ...और पढ़ें

पीरियड्स के समय न खाएं ये चीजें (Picture Credit - Canva)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पीरियड्स यानी मासिक धर्म के दौरान हार्मोन्स में बदलाव होने की की वजह से ज्यादातर लड़कियों को कुछ मीठा या चटपटा खाने की क्रेविंग होने लगती है। ऐसे में वह अक्सर अनहेल्दी चीजें ही खाती हैं, जिससे दर्द, ऐंठन, ब्लोटिंग और थकान जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
दरअसल, पीरियड्स के समय महिलाओं को खाने-पीने का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना पेट में गड़बड़ी या मूड स्विंग बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पीरियड्स के दौरान इन्हें किन चीजों से परहेज करना चाहिए।
बहुत ज्यादा नमक वाला खाना
ज्यादा नमक शरीर में पानी रोकता है, जिससे ब्लोटिंग, हाथ-पांव में सूजन और बदन भारी लगने लगता है। ज्यादा नमक वाला खाना खाने से पीरियड्स का दर्द और सूजन भी बढ़ सकती है।
मीठा और चीनी वाला खाना

(Picture Credit - Canva)
पीरियड्स के दौरान कुछ लड़कियों को मीठा खाने का खूब मन करता है। ऐसे में इन दिनों चॉकलेट, मिठाई, केक और शुगर वाले ड्रिंक खाने-पीने से ब्लड शुगर अचानक तेजी से बढ़-घट सकता है। इससे मूड स्विंग और थकान भी ज्यादा होती है।
शराब और स्मोकिंग
अगर आप पीरियड्स के समय अल्कोहल और सिगरेट पीती हैं, तो इससे शरीर में सूजन बढ़ सकती है और ब्लड शुगर अस्थिर होता है। वहीं, दर्द और थकान ज्यादा महसूस होती है।
कैफीन वाली चीजें
कॉफी, एनर्जी ड्रिंक्स या सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसी चीजें कैफीन से भरपूर होती हैं, जिसे मासिक धर्म के दौरान पीने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। यह शरीर में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ा सकती हैं, जिससे पेट दर्द, नींद में कमी और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है।
ज्यादा मसालेदार खाना

(Picture Credit - Canva)
कुछ लड़कियों को पीरियड्स के दौरान पेट में भारी दर्द होता है, जिसका एक बड़ा कारण है ज्यादा मसालेदार खाना। लाल मिर्च और अन्य मसालों के कारण पेट में जलन और एसिडिटी बढ़ सकती हैं। इससे ब्लीडिंग के दौरान पेट में परेशानी या भारीपन महसूस हो सकता है।
ऑलीय और फास्ट फूड
बर्गर, पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजें पेट में गैस, भारीपन और अपच बढ़ाती हैं। इसके अलावा, जंक फूड में ट्रांस फैट्स होते हैं जो पीरियड्स के दर्द को और बढ़ा सकते हैं।
रेड मीट
रेड मीट आयरन का बेहतरीन स्त्रोत होता है, लेकिन इसमें प्रोस्टाग्लैंडिन की ज्यादा मात्रा होने की वजह से पेट में ऐंठन और दर्द महसूस हो सकता है। इसलिए पीरियड्स के दौरान रेड मीट को खाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें - सिर्फ स्वाद नहीं, सेहत का पावरहाउस हैं कच्ची सब्जियां, इन्हें खाने से शरीर में हो सकते हैं 7 बदलाव
यह भी पढ़ें - सर्दियों में बार-बार पीते हैं दूध वाली चाय? कहीं पड़ न जाए सेहत पर भारी, जानें इसके 6 नुकसान
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।