Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uric Acid का सफाया कर देंगी 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां; जोड़ों के दर्द और किडनी स्टोन से भी होगा बचाव

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:19 PM (IST)

    यूरिक एसिड की थोड़ी मात्रा हमारे शरीर में हमेशा मौजूद होती है जो कि नेचुरल है। लेकिन अगर इसकी मात्रा बढ़ने लगे तो यह परेशानी की वजह बन सकता है। ज्यादा यूरिक एसिड किडनी को नुकसान पहुंचाता है और जोड़ों में दर्द का कारण भी बन सकता है। इसे कंट्रोल करने में कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां (Herbs to Lower High Uric Acid) मदद कर सकती हैं।

    Hero Image
    Uric Acid कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने की वजह से सेहत को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिनमें गाउट, किडनी स्टोन, सूजन जैसी परेशानियां शामिल हैं। इसलिए शरीर में यूरिक एसिड लेवल को कम करना जरूरी है। आयुर्वेद में कई जड़ी-बूटियां (Ayurvedic Herbs for Uric Acid) हैं, जो यूरिक एसिड को नेचुरली कंट्रोल करने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों (Natural Herbs for High Uric Acid) के बारे में, जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिक एसिड कम करने के लिए जड़ी-बूटियां (Ayurvedic Herbs to Lower High Uric Acid)

    गिलोय 

    गिलोय एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। यह यूरिक एसिड के लेवल को कम करने और गाउट के लक्षणों से राहत दिलाने में असरदार है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • गिलोय का रस (10-20 मिली) सुबह खाली पेट पिएं।
    • गिलोय की डंडी को उबालकर काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: यूरिन में दिखने वाले इन 5 संकेतों को गलती से भी न करें इग्नोर, High Uric Acid का करते हैं इशारा

    अदरक (सोंठ)

    अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो यूरिक एसिड के कारण होने वाली सूजन और दर्द को कम करते हैं। यह शरीर में प्यूरीन के मेटाबॉलिज्म को भी कंट्रोल करता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • अदरक का रस शहद के साथ मिलाकर खाएं।
    • अदरक की चाय बनाकर पिएं।

    त्रिफला

    त्रिफला (हरड़, बहेड़ा, आंवला) शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर यूरिक एसिड को कम करने में मदद करता है। यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • रात को 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें।
    • त्रिफला का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

    अजवाइन (कैरम सीड्स)

    अजवाइन में थाइमोल नाम का कंपाउंड होता है, जो यूरिक एसिड को घोलने में मदद करता है। यह किडनी की फंक्शनिंग बढ़ाकर यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • 1 चम्मच अजवाइन को गुनगुने पानी के साथ लें।
    • अजवाइन का पेस्ट बनाकर दर्द वाले जोड़ों पर लगाएं।

    नीम

    नीम में डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो खून साफ करते हैं और यूरिक एसिड के लेवल को कम करते हैं। यह सूजन और दर्द से भी राहत दिलाता है।

    कैसे करें इस्तेमाल? 

    • नीम की पत्तियों का रस (5-10 मिली) सुबह पिएं।
    • नीम की पत्तियों को उबालकर पानी पी सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Uric Acid के मरीजों को करना चाहिए इन 5 चीजों से परहेज, नहीं तो बढ़ जाएगा किडनी स्टोन और गाउट का रिस्क

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।