यूरिन में दिखने वाले इन 5 संकेतों को गलती से भी न करें इग्नोर, High Uric Acid का करते हैं इशारा
यूरिक एसिड हमारे शरीर में कुछ मात्रा में नेचुरली मौजूद होता है। हालांकि अगर यह बढ़ने लगे तो परेशानी का सबब बन सकता है। इससे किडनी को खासतौर से नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए अगर यूरिक एसिड बढ़ रहा है तो इसे कंट्रोल करना जरूरी है। यूरिक एसिड बढ़ने के कुछ संकेत (Uric Acid Signs in Urine) यूरिन में ही नजर आते हैं। आइए जानें इन संकेतों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। यूरिक एसिड (Uric Acid) शरीर में पाया जाने वाला एक नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन के टूटने से बनता है। आमतौर पर यह यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है, लेकिन जब इसकी मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। हाई यूरिक एसिड की कंडिशन को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है, जो गाउट, किडनी स्टोन और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण (Symptoms of High Uric Acid) बन सकता है।
अगर आपके यूरिन में कुछ असामान्य संकेत (Signs of High Uric) दिखाई देते हैं, तो यह हाई यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं यूरिन में दिखने वाले 5 अहम संकेत (High Uric Acid Signs in Urine), जो हाई यूरिक एसिड की ओर इशारा करते हैं।
यूरिन का रंग गहरा पीला या नारंगी होना
सामान्य यूरिन का रंग हल्का पीला होता है। लेकिन अगर यूरिन का रंग गहरा पीला, नारंगी या भूरा दिखाई दे, तो यह शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है। डिहाइड्रेशन भी यूरिन के रंग को गहरा बना सकता है, लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है, तो यूरिक एसिड लेवल की जांच करवानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Uric Acid के मरीजों को करना चाहिए इन 5 चीजों से परहेज, नहीं तो बढ़ जाएगा किडनी स्टोन और गाउट का रिस्क
यूरिन से तेज गंध आना
सामान्य यूरिन में हल्की गंध होती है, लेकिन अगर यूरिन से अमोनिया जैसी तेज और अजीब गंध आने लगे, तो यह हाई यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है। यूरिक एसिड के कारण यूरिन का पीएच लेवल बदल सकता है, जिससे गंध में बदलाव आता है।
बार-बार यूरिन आना या जलन होना
हाई यूरिक एसिड के कारण किडनी पर दबाव पड़ता है, जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट में जलन या बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है। अगर आपको यूरिन पास करते समय दर्द या जलन महसूस होती है, तो यह यूरिक एसिड क्रिस्टल के कारण हो सकता है।
यूरिन में झाग या फोम बनना
यूरिन में झाग या फोम दिखाई देना प्रोटीन बढ़ने (प्रोटीन्यूरिया) का संकेत हो सकता है, लेकिन यह हाई यूरिक एसिड के कारण भी हो सकता है। जब किडनी ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती, तो यूरिन में प्रोटीन और यूरिक एसिड जमा होने लगता है, जिससे झाग बनता है।
यूरिन के साथ खून आना (हेमट्यूरिया)
कभी-कभी हाई यूरिक एसिड के कारण किडनी या यूरिनरी ट्रैक्ट में सूजन या क्रिस्टल जमा हो जाते हैं, जिससे यूरिन के साथ खून आ सकता है। इसे हेमट्यूरिया कहते हैं। यह एक गंभीर संकेत है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Uric Acid कम करने के लिए आज से ही शुरू कर दें 6 काम, झट से घटने लगेगा इसका लेवल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।