Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uric Acid को कम करने में मदद करेंगे नीम के पत्ते, बस इन 4 तरीकों से करना होगा इस्तेमाल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 06:20 PM (IST)

    आज High Uric Acid एक आम समस्या बन चुकी है जिससे कई लोग जूझ रहे हैं। शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर गठिया जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में आयुर्वेद में सदियों से कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे नीम के पत्ते यूरिक एसिड के स्तर को कम करने (Neem Leaves For Uric Acid) में भी असरदार साबित हो सकते हैं।

    Hero Image
    नीम की पत्तियों से यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के 4 असरदार तरीके (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Neem Leaves For Uric Acid: आयुर्वेद में नीम को सदियों से इसके खास औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। नियमित रूप से नीम के पत्तों को डाइट में शामिल करने से न सिर्फ यूरिक एसिड के कारण होने वाले जोड़ों के दर्द और सूजन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है, बल्कि यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करके पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीम के पत्तों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। आइए, इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि हाई यूरिक एसिड को कम करने के लिहाज से नीम के पत्तों का किन तरीकों (4 Ways To Use Neem For Uric Acid) से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यूरिक एसिड में फायदेमंद हैं नीम के पत्ते

    • एंटी-ऑक्सीडेंट: नीम के पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं। मुक्त कण शरीर में सूजन पैदा कर सकते हैं और यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
    • एंटी-इंफ्लेमेटरी: नीम के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यूरिक एसिड के कारण होने वाली सूजन को कम करने में ये गुण बहुत फायदेमंद होते हैं।
    • ड्यूरेटिक: नीम के पत्ते ड्यूरेटिक के तौर पर काम करते हैं, जिसका मतलब है कि वे शरीर से एक्स्ट्रा पानी और टॉक्सिन्स को निकालने में मदद करते हैं। यह यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Uric Acid कम करने के लिए आज से ही शुरू कर दें 6 काम, झट से घटने लगेगा इसका लेवल

    यूरिक एसिड में ऐसे करें नीम का इस्तेमाल

    • नीम की पत्तियों की चाय: नीम की पत्तियों की चाय बनाकर पीना यूरिक एसिड को कम करने का एक आसान तरीका है। आप कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर और फिर इसे छानकर चाय बना सकते हैं। इस चाय को दिन में दो बार पी सकते हैं।
    • नीम के पत्तों का रस: नीम के ताजे पत्तों का रस निकालकर आप इसे पानी के साथ मिलाकर पी सकते हैं। नीम का रस यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में बहुत प्रभावी होता है।
    • नीम के पत्तों का पाउडर: नीम की पत्तियों को सुखाकर पीसकर आप उनका पाउडर बना सकते हैं। इस पाउडर को आप पानी के साथ मिलाकर या दही में मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
    • नीम का तेल: नीम का तेल त्वचा पर लगाने से गठिया के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • नीम के पत्तों को डाइट में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
    • गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नीम का सेवन नहीं करना चाहिए।
    • नीम के पत्तों का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से पेट खराब, उल्टी और दस्त हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Uric Acid कम करने के लिए खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फायदा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।