Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में कफ की समस्या बढ़ाती हैं ये 4 चीजें, खांसी-जुकाम से बचना है तो भूलकर न खाएं

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 10:06 AM (IST)

    सर्दियों का मौसम सिर्फ ठंडी हवा का अहसास नहीं लाता, बल्कि अपने साथ लाता है कफ, खांसी और गले की खिचखिच। जी हां, अगर आपकी सुबह अक्सर बलगम के साथ शुरू होती है और सीने में भारीपन महसूस होता है, तो दोष सिर्फ मौसम को न दें। आपकी रसोई में रखी कुछ चीजें ही इस समस्या को जानबूझकर बढ़ा रही हैं, जिन्हें तुरंत प्लेट से हटा देने में ही समझदारी है।

    Hero Image

    इन 4 चीजों को खाने से ठंडी में बिगड़ सकती है सेहत (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और इसके साथ ही शुरू हो जाती है खांसी-जुकाम और बलगम की समस्या। जी हां, अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं या आपकी छाती में कफ जमा हो रहा है, तो इसकी एक बड़ी वजह आपकी रोजमर्रा की डाइट हो सकती है। दरअसल, न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा के मुताबिक कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिनका सेवन इस मौसम में बलगम को बहुत तेजी से बढ़ा देता है। ऐसे में, अगर आप सर्दी-जुकाम से खुद को बचाना चाहते हैं, तो इन 4 चीजों (Foods to Avoid in Winter) को अपनी प्लेट से तुरंत हटा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्तू ड्रिंक

    सत्तू गर्मियों का एक 'सुपरफूड' है क्योंकि यह शरीर को ठंडक देता है। बता दें, यही 'कूलिंग इफेक्ट' सर्दियों में कफ और बलगम को बढ़ा सकता है। अगर आप इसे अक्सर पीते हैं, तो शरीर का आंतरिक तापमान कम हो सकता है और खांसी-जुकाम की शिकायत हो सकती है।

    सौंफ का पानी

    सौंफ को एक बेहतरीन माउथ फ्रेशनर और पाचन के लिहाज से फायदेमंद माना जाता है, लेकिन यह भी स्वभाव से ठंडी होती है। सौंफ का शीतल गुण आपके शरीर में कफ दोष को बढ़ा सकता है, खासकर जब इसे पानी के रूप में अधिक लिया जाए। इससे सर्दी और बलगम की समस्या बढ़ सकती है।

    दही या केले से बनी स्मूदी

    ये दोनों चीजें, खासकर जब एक साथ खाई जाती हैं, तो शरीर में बलगम बनाने का काम करती हैं। ठंड के मौसम में इस मिश्रण का सेवन गले में भारीपन, जमाव और कफ को बहुत तेजी से बढ़ाता है। आयुर्वेद में इस मेल को सर्दियों के लिए अच्छा नहीं माना गया है।

    नारियल पानी

    नारियल प्रकृति से ही बहुत ठंडा होता है। इसका पानी हो या दूध, इसका शीतल प्रभाव शरीर में देर तक रहता है। नारियल का अत्यधिक ठंडापन आपके शरीर में सर्दी और साइनस की समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए, ठंड के दिनों में नारियल पानी का सेवन सावधानी से करना चाहिए।

    याद रखें, स्वस्थ रहने का राज संतुलन है। ये चीजें गर्मियों में आपकी दोस्त हो सकती हैं, लेकिन ठंड में इन्हें सीमित कर देना ही बुद्धिमानी है। सर्दियों में आप गर्म तासीर वाली चीजें, जैसे हल्दी वाला दूध, अदरक की चाय और शहद का सेवन बढ़ा सकते हैं। यह आपके शरीर को अंदर से गर्म रखकर खांसी-जुकाम से लड़ने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- इम्युनिटी का सीक्रेट है आंवला-हल्दी जूस, सर्दियों में रोज पीने से मिलेंगे 7 बेमिसाल फायदे

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह खाली पेट चबा लें 2-3 बेल के पत्ते, सेहत को मिलेंगे 8 कमाल के फायदे