Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलाद-अचार में मूली खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें इसकी चटपटी चटनी; स्वाद ऐसा जो रहेगा हमेशा याद

    सर्दियों में मूली कई लोगों की डाइट का हिस्सा होती है। इसे लोग आमतौर पर सलाद अचार या सब्जी के तौर पर खाना पसंद करते हैं। हालांकि हर बार एक ही तरह से इसे खाना काफी बोरिंग लगता है। ऐसे में आप मूली की चटपटी चटनी (radish chutney) भी ट्राई कर सकते हैं। यह एकदम यूनिक और खाने में स्वादिष्ट डिश है। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    इस रेसिपी से बनाएं मूली की चटनी (Picture Credit-Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में खाने-पीने के कई सारे विकल्प मौजूद रहते हैं। इस मौसम में कई तरह के फल और सब्जियां हमारी डाइट का हिस्सा बनती है। मूली इन्हीं में से एक है, जो सर्दियों में आमतौर पर सलाद का एक मुख्य हिस्सा होती है। यह ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है और इम्यून बूस्ट करने से लेकर पाचन ठीक करने तक इसके ढेरों फायदे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूली के फायदे

    विटामिन सी, के और बी6 के साथ कैल्शियम और पोटेशियम से भरपूर मूली हमारी पूरी सेहत के लिए बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को सपोर्ट करता है और ब्लोटिंग या कब्ज से राहत दिलाता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे ये वेट लॉस में भी मददगार होती है। एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर मूली स्किन हेल्थ को भी बेहतर बनाती है। यह फ्री रेडिकल डैमेज से बचा कर स्किन का ग्लो बरकरार रखती है।

    यह भी पढ़ें-  मूड खराब कर देंगी चॉकलेट से बनने वाली ये 5 डिशेज, नाम सुनते ही सिकोड़ लेंगे नाक-मुंह

    आमतौर पर इसे सिर्फ सलाद या अचार के रूप में डाइट में शामिल किया जाता है, लेकिन इसे अन्य कई तरीकों से भी खाया जा सकता है। इतने फायदे से भरी मूली को सिर्फ सलाद, अचार या सब्जी की तरह खा कर बोर हो चुके हैं, तो इस बार ट्राई करें मूली की चटपटी चटनी, जिसे खाते ही हर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा। आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं मूली की चटपटी चटनी-

    सामग्री

    • मूली-1
    • मुट्ठी भर ताजी हरी क्रिस्प मूली की पत्तियां
    • 2 से 3 हरी मिर्च
    • 2 मीडियम साइज टमाटर
    • 5-6 लहसुन
    • ½ टी स्पून काला नमक
    • जीरा ½ टी स्पून
    • ½ नींबू का रस
    • हरी धनिया

    बनाने का तरीका

    • पैन में सरसों तेल गर्म करें।
    • टमाटर के दो टुकड़े करें और इन्हें तेल में पलट कर रख दें।
    • 5 से 6 कलियां लहसुन की साथ में रखें।
    • पैन पर ढक्कन लगा दें।
    • 2 से 3 मिनट में ढक्कन हटाएं और टमाटर को पलट कर भी पकाएं।
    • पकने के बाद टमाटर के छिलके खुद से अलग होने लगेंगे। इन्हें चिमटे की मदद से निकाल दें।
    • मूली छील कर टुकड़ों में काट लें।
    • मूली के पत्ते भी काट लें।
    • क्रशर लें। इसमें कटी हुई मूली, मूली के पत्ते, पकाए हुए टमाटर और लहसुन, हरी धनिया डालें और बारीक क्रश करें।
    • क्रश होने के बाद इसमें नींबू का रस, काला नमक और सादा नमक डालें, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और सरसों तेल डालें और एक बार फिर से क्रश करें।
    • सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएंगी तब एक कटोरी में चटनी को ट्रांसफर करें।
    • चटपटी मूली चटनी तैयार है। इसे पराठे या दाल चावल के साथ एंजॉय करें।

    यह भी पढ़ें-  मार्केट का Paneer छोड़िए, अब घर पर ही इन टिप्स से बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी पनीर