Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ दाल या नॉनवेज को मानते हैं प्रोटीन का पावरहाउस, तो दूर करें गलतफहमी; इन सब्जियों में भी है दम

    प्रोटीन शरीर के सही विकास और सेहतमंद रहने के लिए बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि सिर्फ दालों और नॉनवेज में भी अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं हैं। कुछ ऐसी सब्जियां भी हैं तो प्रोटीन से भरपूर (vegetables high in protein) होती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    सब्जियों में भी होता है भरपूर प्रोटीन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रोटीन हमारे शरीर के विकास, टिश्यूज की मरम्मत और मसल्स को मजबूत बनाए रखने के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है। अक्सर प्रोटीन का नाम सुनते ही हमारा ध्यान दालों, अंडों या नॉनवेज पर जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियां भी प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत होती हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये न सिर्फ प्रोटीन से भरपूर होती हैं, बल्कि अन्य कई जरूरी पोषक तत्व जैसे फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भी प्रदान करती हैं, जो शरीर को स्वस्थ और एनर्जी बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ सब्जियों के बारे में, जो आपके शरीर में प्रोटीन के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

    पालक

    पालक पोषण का पावरहाउस मानी जाती है। इसमें प्रति 100 ग्राम लगभग 2.9 ग्राम प्रोटीन होता है। साथ ही, यह आयरन, कैल्शियम और विटामिन-ए का एक बेहतरीन सोर्स है। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और शरीर को एनर्जी प्रदान करने में मदद करती है। पालक को सूप, सब्जी या स्मूदी के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  स्‍वाद‍िष्‍ट के साथ-साथ हेल्‍दी भी हैं लौकी से बने 6 ड‍िशेज, गर्मियों में शरीर को रखेंगे ठंडा

    मटर

    मटर एक स्वादिष्ट और प्रोटीन युक्त सब्जी है, जिसमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 7 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। यह फाइबर और विटामिन-सी का भी एक अच्छा स्रोत है, जो पाचन में मदद करता है और इम्युनिटी बढ़ाता है। मटर को पुलाव, सूप या पराठे में शामिल करें।

    ब्रॉकली

    ब्रॉकली को सुपरफूड कहा जाता है। इसमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 2.8 ग्राम प्रोटीन होता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी से भरपूर होती है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है। इसे सलाद, सूप या स्टीम करके खा सकतें हैं।

    भिंडी

    भिंडी में प्रति 100 ग्राम लगभग 1.9 ग्राम प्रोटीन होता है। यह फाइबर और विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत है। यह पाचन को बेहतर बनाती है और शरीर में सूजन को कम करती है। इसे भूनकर या करी के रूप में खाएं।

    बीन्स

    बीन्स, जैसे कि राजमा और हरी बीन्स, प्रोटीन के प्रमुख स्रोत हैं। इनमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 7-8 ग्राम प्रोटीन होता है। यह मांसपेशियों को मजबूती देने और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है। इन्हें सलाद या सब्जी के रूप में खाएं।

    कद्दू के बीज

    कद्दू के बीज प्रोटीन का सबसे बेहतरीन स्रोत होते हैं, जिनमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 30 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम से भी भरपूर होते हैं। इन्हें स्नैक्स या सलाद में डालकर खाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें-  प्रोटीन से भरपूर होते हैं 5 पराठे, फ‍िटनेस लवर्स जरूर करें ट्राई; फटाफट नोट कर लें रेस‍िपी