Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना एक नींबू खाने से सेहत को मिलेंगे 5 अनोखे फायदे, सभी बीमारियां होंगी गायब

    नींबू कई लोगों की डाइट का हिस्सा होता है। हालांकि ज्यादातर लोग इसे सिर्फ स्वाद के लिए भी खाते हैं। बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि स्वाद के साथ-साथ नींबू आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसे रोजाना खाने से कई तरह की समस्याओं से राहत मिलती है। आइए जानते हैं रोजाना एक नींबू खाने के फायदे (Lemon Health Benefits)।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 07 Mar 2025 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    रोजाना एक नींबू खाने के फायदे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम जो भी खाते हैं, उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अपनी डाइट में अक्सर हेल्दी फूड्स शामिल करने की सलाह देते हैं। नींबू (Lemon Health Benefits) इन्हीं में से एक है, जिसे कई लोग अपनी डाइट में शामिल करते हैं। यह एक पौष्टिक फल है, जो फायदे पहुंचाता है। इसे डाइट में शामिल करने से न सिर्फ हार्ट हेल्थ बेहतर होती है, बल्कि कैंसर से भी बचाव होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल बेक्ड फूड्स, सॉस, सलाद ड्रेसिंग, मैरिनेड, ड्रिंक्स और डेसर्ट में स्वाद को जोड़ने के लिए कम मात्रा में करते हैं। हालाँकि, वे अपने तीखे, खट्टे स्वाद के कारण शायद ही कभी अकेले इसका सेवन करते हैं।

    स्ट्रोक से बचाए

    साल 2012 के एक अध्ययन के अनुसार, खट्टे फलों में मौजूद फ्लेवोनोइड महिलाओं में इस्केमिक स्ट्रोक के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं। 14 साल में लगभग 70,000 महिलाओं के डेटा के एक अध्ययन से पता चला कि जो सबसे ज्यादा खट्टे फल खाते हैं, इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा 19% कम था।

    यह भी पढ़ें-  चुपचाप हड्डियों को कमजोर कर देते हैं 5 Foods, नहीं हुए सावधान; तो जल्द हो जाएगी कैल्शियम की कमी

    हाई ब्लड प्रेशर में मददगार

    साल 2014 के एक अध्ययन के मुताबिक जो महिलाएं नियमित रूप से टहलती हैं और रोजाना नींबू को डाइट में शामिल करती हैं, उनका ब्लड प्रेशर उन महिलाओं की तुलना में कम होता है, जो ऐसा नहीं करती हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी और शोध की जरूरत है।

    कैंसर की रोकथाम

    नींबू और नींबू का रस एंटीऑक्सीडेंट विटामिन-सी (Vitamin C benefits) का एक बेहतरीन स्रोत है। एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को सेल डैमेज का कारण बनने से रोकने में मदद कर सकते हैं, जिससे कैंसर हो सकता है।

    रंगत बनाए रखने में मददगार

    कोलेजन के निर्माण में विटामिन सी अमह भूमिका निभाता है, जो स्किन को हेल्दी बनाने में करता है। सूर्य के संपर्क में आना, प्रदूषण, उम्र और अन्य कारक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में विटामिन सी की मदद से इन नुकसानों से बचा जा सकता है और नींबू (Lemon for weight loss) विटामिन-सी का एक बढ़िया सोर्स है।

    इम्युनिटी मजबूत करे

    विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड आइटम्स कॉमन फ्लू और फ्लू का कारण बनने वाले कीटाणुओं के खिलाफ इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही विटामिन सी उन लोगों की इम्युनिटी को भी बढ़ावा देने में मदद कर सकता है, जो बहुत ज्यादा शारीरिक गतिविधि कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-  नारियल पानी का 'कड़वा सच'; रोजाना पीने से पहले जानिए, किसे हो सकता है इससे नुकसान