Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम की चाय का 'पंजाबी तड़का'! इस क्रंची पालक-सरसों साग पकौड़े के साथ दोगुना हो जाएगा मौसम का मजा 

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 04:12 PM (IST)

    ठंडी शाम या बारिश में चाय के साथ कुछ गरम और क्रंची खाने का मन करता है। पंजाबी स्टाइल में बने पालक और सरसों के साग के पकौड़े एक अच्छा विकल्प हैं। पालक, बेसन और मसालों से बने पालक के पकौड़े क्रंची होते हैं। वहीं, सरसों के साग, मेथी और बेसन से बने सरसों के पकौड़े भी स्वादिष्ट होते हैं। ये पकौड़े स्वाद के साथ सेहत भी देते हैं।

    Hero Image

    शाम की चाय के साथ पालक और सरसों के साग के स्वादिष्ट पकौड़े (Picture Credit- AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों ठंड की आहट होने लगी है। ऐसे में शाम की हल्की ठंड के दौरान चाय के साथ कुछ गरमा-गरम, क्रंची स्नैक्स की चाहत हर किसी को होती है। ऐसे मौकों पर पंजाबी स्टाइल में बने पालक और सरसों के साग के पकौड़े एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौष्टिकता से भरपूर हरे पत्तेदार साग सर्दी के दिनों में सेहत को फायदा पहुंचाकी हैं। साथ ही मसालों की खुशबू के साथ ये पकौड़े हर उम्र के लोगों का दिल जीतने का दम रखते हैं। तो आइए जानें इन दोनों पकौड़ों की खास रेसिपी-

    पालक के क्रंची पकौड़े

    सामग्री

    • ताजा पालक – 2 कप (बारीक कटा हुआ)
    • बेसन – 1 कप
    • चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच (क्रिस्पीनेस के लिए)
    • प्याज – 1 मध्यम (बारीक कटा हुआ)
    • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
    • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
    • हल्दी – ¼ छोटा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
    • अजवाइन – ½ छोटा चम्मच
    • नमक – स्वादानुसार
    • तेल – तलने के लिए

    बनाने की विधि

    एक बाउल में बारीक कटे हुए पालक, प्याज, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। इसमें बेसन और चावल का आटा डालें।सभी मसाले डालकर थोड़ा पानी छिड़कते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें।तेल गरम करें और चम्मच की मदद से पकौड़े तलें जब तक वे सुनहरे और क्रंची न हो जाएं। इसे चटनी या केचप के साथ सर्व करें ।

    सरसों के साग के पकौड़े

    सामग्री

    • सरसों के पत्ते – 2 कप (बारीक कटे हुए)
    • मेथी और बथुआ (ऐच्छिक) – ½ कप
    • बेसन – 1 कप
    • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
    • हींग – एक चुटकी
    • सौंफ – ½ छोटा चम्मच
    • हल्दी, लाल मिर्च – स्वादानुसार
    • दही – 1 बड़ा चम्मच (सॉफ्टनेस के लिए)
    • नमक – स्वादानुसार
    • तेल – तलने के लिए

    बनाने की विधि

    साग को धोकर अच्छे से बारीक काट लें। एक बाउल में सारे इंग्रीडिएंट्स मिलाकर थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा मिक्सचर तैयार करें।गरम तेल में पकौड़े डालकर मीडियम फ्लेम पर क्रंची होने तक तलें। तैयार होने पर गरमागरम पकौड़े धनिया या इमली की चटनी के साथ सर्व करें।

    स्वाद में दमदार, सेहत के लिए वरदान

    इन पकौड़ों में न केवल स्वाद होता है, बल्कि ये आयरन और फाइबर से भी भरपूर होते हैं। सरसों और पालक दोनों हरी पत्तेदार सब्जियां हैं जो शरीर को गर्म रखने में मदद करती हैं और इम्युनिटी भी बढ़ाती हैं। पालक और सरसों के साग के ये क्रंची पकौड़े, जब शाम की चाय के साथ परोसे जाते हैं, तो न केवल भूख मिटाते हैं बल्कि सर्दियों की शाम को खास भी बना देते हैं। तो अगली बार जब मौसम ठंडा हो और मन कुछ खास खाने का करे, तो इन देसी पकौड़ों की खुशबू और स्वाद से अपनी शाम को खास बनाएं।

    यह भी पढ़ें- Indo-Chinese का शानदार फ्यूजन, इस Spring Dosa रेसिपी से बनाएं 2 जबरदस्त डिश और पाएं दोगुना मजा

    यह भी पढ़ें- खाने का स्वाद दोगुना कर देगी धनिया-पुदीना की यह चटपटी चटनी, ढाबा स्टाइल सीक्रेट से इस तरह करें तैयार