Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में टी टाइम के लिए बेस्ट है आलू मेथी टिक्की, रेसिपी भी है एकदम आसान

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 05:44 PM (IST)

    सर्दियों का मौसम हो और शाम की चाय के साथ कुछ कुरकुरा और चटपटा खाने को मिल जाए, तो मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में, आलू मेथी टिक्की से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। यह सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होती, बल्कि मेथी के कारण इसमें सेहत का तड़का भी लग जाता है। आलू का मुलायमपन और मेथी का हल्का कड़वा-सा स्वाद जब मसालों के साथ मिलता है, तो हर बाइट कमाल की लगती है।

    Hero Image

    आलू मेथी टिक्की बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। यह टिक्की बाजार की टिक्की से बहुत अलग है। इसमें ताजी मेथी डाली जाती है, जो इसे एक बेहतरीन खुशबू और पोषण देती है। सर्दी के दिनों में मेथी खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है। साथ ही, इसे बनाना इतना आसान है कि कोई भी, बिना ज्यादा मेहनत किए, इसे अपने घर की रसोई में फटाफट तैयार कर सकता है। यह एक ऐसी रेसिपी है जो आपके परिवार और मेहमानों को जरूर पसंद आएगी। आइए, बिना देर जान लीजिए इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू मेथी टिक्की बनाने के लिए सामग्री

    • उबले हुए आलू: 3-4 (मैश किए हुए)
    • बारीक कटी हुई मेथी: 1 कप
    • मसाले: नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर (स्वादानुसार)
    • अन्य: अदरक-लहसुन का पेस्ट (1 छोटी चम्मच), बारीक कटी हरी मिर्च (1), बेसन या कॉर्नफ्लोर (2 चम्मच, बाइंडिंग के लिए)
    • तेल: सेकने के लिए

    आलू मेथी टिक्की बनाने की विधि

    • एक बड़े बर्तन में मैश किए हुए आलू लें। इसमें बारीक कटी हुई मेथी, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, सारे मसाले और बेसन या कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • इस मिश्रण को बराबर भागों में बांटकर गोल और चपटी टिक्कियां बना लें। एक नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा-सा तेल गरम करें। टिक्कियों को तवे पर रखें और दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक मध्यम आंच पर सेंक लें। आप चाहें तो इन्हें डीप फ्राई भी कर सकते हैं, पर तवे पर सेकना सेहत के लिए बेहतर है।
    • आपकी गरमा-गरम आलू मेथी टिक्की तैयार है। इसे हरी चटनी, मीठी इमली की चटनी, या फिर फेंटी हुई दही के साथ परोसें। यकीन मानिए, इस लाजवाब स्वाद को खाने वाला हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

    यह भी पढ़ें- सर्दी के लिए बेस्ट हैं केरल मशहूर केले के चिप्स, इन आसान रेसिपी से करें तैयार

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में ट्राई करें 5 गरमा-गरम बंगाली डीप फ्राई डिशेज, ठंड का मजा हो जाएगा दोगुना