Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके घर भी तो नहीं पहुंच रहा मिलावटी दूध और पनीर, इन आसान तरीकों से करें पहचान

    अक्सर देश के कई हिस्सों में नकली पनीर या दूध की बड़ी खेप मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में लोगों को इस बात की चिंता सताती है कि उनके घर आने वाला दूध या उससे बनी चीजें सुरक्षित हैं या नहीं। इस तरह की चिंता दूर करने का सबसे सरल तरीका है कि उनकी शुद्धता घर पर ही जांच ली जाए।

    By Nikarika Pandey Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 14 May 2025 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    ऐसे करें मिलावटी दूध और पनीर की पहचान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दूध और उनसे बनने वाले प्रोडक्ट्स के फायदों की वजह से लोग न सिर्फ खुद उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपनी डाइट में शामिल करते हैं, बल्कि बच्चों को भी देते हैं। इतना ही नहीं बाहर भी पनीर की अलग-अलग डिशेज और फ्लेवर्ड मिल्क के जायकों का भरपूर आनंद लिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इन दिनों मार्केट में मिलावट का दौर जोरों-शोरों से जारी है। ऐसे में बाहर मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स की शुद्धता का पता लगा पाना मुश्किल होता है, लेकिन घर पर इसे आसानी से चेक किया जा सकता है। आइए जानते हैं घर पर कैसे पता करें दूध और पनीर में हुई मिलावट का- 

    दूध में इन चीजों की जाती है मिलावट

    मिलावटी दूध में कुछ चीजें ऐसी मिलाई जाती हैं, जिसका सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ सकता है:

    • पानी
    • यूरिया
    • स्टार्च
    • डिटर्जेंट
    • सिंथेटिक मिल्क
    • अन्य केमिकल

    यह भी पढ़ें-  कहीं आप भी तो नहीं उठा रहे डिटर्जेंट वाली आइसक्रीम का लुत्फ! इन तरीकों से करें मिलावट की पहचान

    नकली पनीर में मिली हो सकती है ये चीजें

    • मिल्क पावडर
    • वेजिटेबल ऑयल
    • स्टार्च
    • डिटर्जेंट और सिंथेटिक केमिकल

    कैसे करें दूध में मिलावट की पहचान

    • अगर दूध में मिला हो पानी- चिकने और तिरछे सरफेस पर दूध की बूंद डालें। शुद्ध दूध या तो उसी जगह पर टिका रहेगा या फिर एक सफेद निशान छोड़ता हुआ आगे बढ़ेगा। अगर उसमें पानी मिला होगा, तो वह बिना कोई निशान छोड़े बह जाएगा।

  • डिटर्जेंट की मिलावट होने पर- 5 से 10 मि.ली दूध का सैंपल इतनी ही मात्रा में पानी के साथ लें। अब इसे अच्छी तरह मिलाएं। अगर दूध में डिटर्जेंट मिला होगा, तो काफी मात्रा में झाग बनेगा, लेकिन शुद्ध दूध में झाग की एक पतली-सी लेयर बनती है।
  • स्टार्च की मिलावट होने पर- 2-3 मि.ली सैंपल को 5 मि.ली पानी के साथ उबालें। इसे ठंडा करके और 2-3 बूंद आयोडीन टिंचर डालें। अगर प्रोडक्ट का रंग नीला हो जाता है, तो समझ जाएं कि इसमें मिलावट की गई है।
  • मिलावटी पनीर कैसे पहचानें

    • पनीर को खरीदने से पहले उसे चखकर और सूंघकर देखें। इसका स्वाद दूध की तरह होना चाहिए और छूने पर सॉफ्ट लगना चाहिए। उसे सूंघने पर भी दूध की ही स्मेल आनी चाहिए। अगर चबाने पर रबर की तरह लगे, तो उसे न खरीदें।
    • पानी में पनीर की थोड़ी मात्रा लेकर उसे उबालें। उसमें थोड़ी-सी तुअर दाल डालें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगर पानी का रंग हल्का लाल हो जाता है, तो उसमें मिलावट है और रंग न बदलने पर उसकी शुद्धता का पता चलता है।

    मिलावटी फूड खाने के नुकसान

    लंबे समय तक मिलावटी चीजें खाने से कैंसर, किडनी फेलियर और लिवर डैमेज जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, अगर दूध में पानी जैसी मिलावट की गई हो, तो उससे प्रोटीन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। जो लोग न्यूट्रिशन के लिए इन चीजों पर निर्भर करते हैं, उनमें कुपोषण की समस्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें-  क्या आप भी करते हैं टोफू को पनीर समझने की गलती, तो जानें कैसे है ये अलग