Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Emoji Day 2025: इमोजी के ब‍िना अधूरी है चैटि‍ंग, क्‍या आप जानते हैं कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:29 AM (IST)

    आजकल चैटिंग का चलन है जहां इमोजी भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम बन गए हैं। खुशी गुस्सा या प्यार दर्शाने के लिए अलग-अलग इमोजी मौजूद हैं। इन्हीं इमोजी को समर्पित हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। इमोजी का उपयोग सबसे पहले जापान में हुआ पर 2010 के बाद यह वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हुआ।

    Hero Image
    क्या है वर्ल्‍ड इमोजी डे का इत‍िहास (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में ज्‍यादातर लोग चैट‍िंग करना पसंद करते हैं। दोस्‍त हों या र‍िश्‍तेदार, या फ‍िर पार्टनर्स ही क्‍यों न हों, ब‍िना चैट‍िंग क‍िए मानो द‍िन ही अधूरा रहता है। ये चैटिंग आज भी हमारी बातचीत का सबसे बड़ा हिस्सा बन चुकी है। लेकिन आपको बता दें क‍ि चैट‍िंग अब सिर्फ शब्दों तक सीम‍ित नहीं रही है, अब हमारी इमोशंस भी इमोजी के जरिए सामने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे खुशी जाहिर करना हो या गुस्सा दिखाना हो या फिर किसी बात पर प्यार जताना हो। हर इमोशन के लिए एक खास इमोजी जरूर म‍िल जाएगी। इन्‍हीं इमोजी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 17 जुलाई के दिन World Emoji Day मनाया जाता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि बातचीत में सबसे ज्‍यादा कौन से इमोजी इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं। साथ ही ये भी जानेंगे क‍ि इस द‍िन का इत‍िहास क्‍या है। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    क्यों मनाया जाता है World Emoji Day?

    दरअसल, इमोजी का इस्तेमाल सबसे पहले जापान के टोक्‍यों में हुआ था, लेकिन ग्लोबल लेवल पर इसका क्रेज 2010 के बाद से बढ़ा है। आज इमोजी सिर्फ चैटिंग का हिस्सा नहीं, बल्कि डिजिटल कम्युनिकेशन की अहम भाषा बन चुका है। बताया जाता है क‍ि इमोजी दो जापानी वर्ड 'E' मतलब 'पिक्चर' और 'Moji' मतलब 'कैरेक्टर' से मिलकर बना है। इमोजी का इस्तेमाल लोग इमोशन दिखाने के लिए करते हैं।

    यह भी पढ़ें: चॉकलेट से है प्यार, तो जानें क्यों मनाया जाता है World Chocolate Day? द‍िलचस्‍प है इतिहास

    शिगेताका ने की थी शुरुआत

    इमोजी का इसतेमाल सबसे पहले जापान के आर्टिस्ट शिगेताका ने किया था। उन्हें ही इमोजी के जरिए मोबाइल पर टेक्स्ट भेजने का आइडिया आया। 22 फरवरी 1999 इमोजी का पूरा सेट तैयार किया गया। धीरे-धीरे ये लोगों के बीच फेमस हो गया। साल 2016 में इमोजी सेट को न्यूयॉर्क के एक‍ म्यूजियम में रखा गया। जहां से इसे पूरी दुन‍िया में लोकप्र‍ियता म‍िली। आज हंसी, खुशी, रोना, गुस्‍सा करना जैसे इमोजी तो बात-बात पर इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं।

    सबसे ज्यादा इस्तेमाल क‍िए जाते हैं ये इमोजी

    • Face with Tears of Joy: जब कोई बात बहुत फनी लगती है तो लोग इस इमोजी का इस्‍तेमाल करते हैं।
    • Red Heart: प्यार जताने के ल‍िए इस इमोजी का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।
    • Pleading Face: मासूमियत या इमोशनल अपील दिखाने के ल‍िए इसका यूज होता है।
    • Heart Eyes: किसी चीज से बेहद प्यार जताने के लिए ये इमोजी बेस्‍ट है।
    • Rolling on the Floor Laughing: जब हंसी कंट्रोल ही न हो पाए तो लोग ये इमोजी सेंड करते हैं।

    यह भी पढ़ें: क्‍यों 21 जून को ही मनाया जाता है World Music Day? जानें इसका रोचक इत‍िहास और इस साल की थीम

    comedy show banner
    comedy show banner