शुरुआती म्यूजिक आर्टिस्ट को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएंगे ओशन राज, अब हैं युवाओं के लिए कई मौके
आगरा आए म्यूजिक प्रोड्यूसर ओशन राज ने साझा की म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी बातें। म्यूजिक में बेसिक की प्रैक्टिस भी जरूरी होती है। वे आज ऐसे कलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे हैं जो वास्तव में इस म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

आगरा, जागरण टीम। म्यूजिक इंडस्ट्री पहले से काफी बदल चुकी है और अब ऐसे कलाकार जिनकी प्रोफाइल तो बड़ी नहीं है लेकिन अगर टैलेंट है तो वह भी रातो रात हिट हो जाते हैं। म्यूजिक प्रोड्यूसर ओशन राज ने अपने आगरा विजिट के दौरान यह बात कही।
म्यूजिक को प्रोड्यूस करना भी आसान काम नहीं
ओशन ने बताया कि एक म्यूजिक प्रोड्यूसर बनना इतना आसान काम नहीं है। इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर हम गौर करें, तो पहला यह कि उस स्तर तक पहुंचने में काफी लंबा समय लग सकता है। वहीं, दूसरी तरफ म्यूजिक में बेसिक की प्रैक्टिस भी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि मैंने 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। ऐसे जोखिम भरे करियर को चुनने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी और इसी विकल्प को चुना। कुछ समय बाद मैंने अपना हाई-टेक प्रोडक्शन हाउस 'गॉर्डन एंटरटेनमेंट' शुरू किया। ओशन ने कई पंजाबी गायकों और अन्य उद्योगों की मशहूर हस्तियों के साथ भी काम किया है। आज भी ऐसे कलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे हैं जो वास्तव में इस म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वह एक प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में 60 से अधिक गाने और निर्माता के रूप में 21 गाने रिलीज कर चुके हैं। ओशन का मानना है कि किसी भी सपने को पूरा करने के लिए दिए गए बलिदान को अपना मकसद बना लेना चाहिए, जिससे वह आपकी सफलता बन सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।