Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Speech 2025: गणतंत्र दिवस पर ऐसे दें 5 मिनट की दमदार स्पीच, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:17 PM (IST)

    26 जनवरी यानी Republic Day 2025 आ रहा है और स्कूल कॉलेज में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है! ऐसे में क्या आप भी स्पीच देने वाले स्टूडेंट्स में से हैं? अगर हां तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के लिए भाषण का एक शानदार नमूना (Republic Day Speech 2025) लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप अपनी स्पीच को और भी बेहतर बना सकते हैं।

    Hero Image
    Republic Day Speech 2025: गणतंत्र दिवस पर आप भी देना चाहते हैं दमदार भाषण, तो यहां से लें आइडिया (Image:Jagran)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Republic Day Speech 2025: क्या आप गणतंत्र दिवस पर किसी कार्यक्रम में भाषण देने जा रहे हैं? चाहे वह स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या फिर कोई सोशल इवेंट हो, यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा।

    यहां हमने गणतंत्र दिवस से जुड़े तथ्यों और संदेशों को एक भाषण में इस ढंग से पेश किया है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, पढ़ लीजिए 26 जनवरी के खास मौके को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई शानदार स्पीच (Gantantra Diwas Bhashan In Hindi)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस की स्पीच हिंदी में (Republic Day Speech In Hindi)

    आदरणीय शिक्षकगण, अभिभावकगण और मेरे प्यारे साथियों,

    आज हम सब यहां 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन हमारे देश के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय है, जब भारत एक गणतंत्र राष्ट्र के रूप में उभरा। इस अवसर पर, मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।

    आजादी का यह पर्व हमें उन वीर सपूतों को याद दिलाता है जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे महान नेताओं ने अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराया।

    आजादी के बाद, हमारे देश को एक मजबूत आधार देने के लिए संविधान का निर्माण किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनी संविधान सभा ने एक ऐसा संविधान तैयार किया जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए एक मजबूत नींव बन सका। हमारे संविधान ने हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार दिया।

    गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। यह दिन हमें एकजुट होकर काम करने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। आज हम एक ऐसे देश के नागरिक हैं जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हैं। हमें इस अधिकार का सम्मान करते हुए अपने देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।

    आज के युवा देश का भविष्य हैं। हमारी उम्मीदें आपसे हैं। आप सभी को देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी है। आपको शिक्षित होकर, कौशल विकसित करके और नई तकनीकों को अपनाकर देश को आगे बढ़ाने में मदद करनी है। आपको देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर देश की सेवा करनी है।

    आज जब हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो हमें अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो वैश्विक स्तर पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरे। हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी न हो। हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां सभी नागरिकों को बराबर का अवसर मिले।

    आज के इस अवसर पर, मैं आप सभी से आग्रह करता/करती हूं कि हम अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हम सभी को मिलकर काम करना होगा और एक मजबूत भारत का निर्माण करना होगा। आइए हम सब मिलकर शपथ लें कि हम अपने देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

    जय हिंद!

    यह भी पढ़ें- 76वां या 77वां? इस साल कौन-सा गणतंत्र दिवस मनाएगा भारत, यहां दूर करें कन्फ्यूजन

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में हो जाते हैं कन्फ्यूज, तो यहां पढ़ें दोनों का अंतर