Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baisakhi 2024: शादी के बाद पहली बार मना रही हैं बैसाखी, तो ये 5 तरीके बना देंगे इसे हमेशा के लिए यादगार

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 08:00 AM (IST)

    देश के कई हिस्सों में आज बैसाखी मनाई जा रही है। यह सिख समुदाय का एक प्रमुख पर्व है जिसे पंजाब और हरियाणा समेत कई जगह धूमधाम से मनाया जाता है। अगर आप इस बार शादी के बाद की पहली बैसाखी (Baisakhi 2024) मनाने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे खास तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप इस त्योहार को काफी यादगार बना सकते हैं।

    Hero Image
    Baisakhi 2024: ऐसे मनाएंगे, तो हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा बैसाखी का त्योहार

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज यानी 13 अप्रैल को बैसाखी (Baisakhi 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। यह सिख समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। लोग इसे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और नाच-गाने से लेकर घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाकर खाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप शादी के बाद अपने पहली बैसाखी (First Baisakhi After Wedding) मना रहे हैं, तो ये आर्टिकल पढ़ना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, कि कोई भी त्योहार नई नवेली दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आइए जान लीजिए कि इस दिन आप क्या कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे यह बैसाखी का त्योहार एक मीठी याद बनकर आपकी जिंदगी में हमेशा के लिए उतर जाए।

    एक दूसरे को दें गिफ्ट

    एक दूसरे को गिफ्ट देना, प्यार और खुशी जाहिर करने का शानदार तरीका होता है। ससुराल में आपकी पहली बैसाखी है, तो आप घर के सदस्यों को तोहफे देकर भी अपनी खुशी का इजहार कर सकते हैं, क्योंकि ये त्योहार ही खुशियां बांटने का होता है।

    गुरुद्वारे जा सकते हैं

    सिख समुदाय में बैसाखी के त्योहार की काफी मान्यता है। ऐसे में खासतौर से नई दुल्हन को गुरुद्वारे जरूर जाना चाहिए, बता दें कि इसे कई लोग परंपरा के तौर पर भी फॉलो करते हैं। इस पहली बैसाखी पर आप गुरुद्वारे जाकर प्रार्थना कर सकते हैं, और अपनी जिंदगी में खुशियों की दुआएं मांग सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- बैसाखी पर दिखना चाहती हैं सोणी, तो टीवी एक्ट्रेसेज की इन आउट फिट्स से लें आइडिया

    मेहंदी लगवाएं

    मेहंदी नई नवेली दुल्हन के लिए काफी जरूरी होती है। बैसाखी के त्योहार पर भी इसे जरूर लगाना चाहिए। इस दिन आप कोई स्पेशल डिजाइन अपने हाथों पर बनवा सकती हैं, जिसमें आपके प्यार का नाम ही नहीं, उनकी फोटो भी छपी हो। जी हां, इन दिनों मार्केट में इस तरह के मेहंदी डिजाइन आम बात हो गए हैं। यह सुहाग की निशानी भी मानी जाती है।

    फैमिली डिनर प्लान करें

    बैसाखी के स्पेशल ओकेजन पर फैमिली डिनर भी प्लान कर किया जा सकता है। इससे परिवार के सभी सदस्यों के बीच प्यार तो बढ़ेगा ही, साथ ही हमेशा के लिए ये यादें आपकी जिंदगी में उतर जाएंगी। शादी के बाद पहली बैसाखी पर आप घर में भी सभी के लिए कुछ पंजाबी ट्रेडिशनल पकवान तैयार कर सकती हैं, इससे सभी काफी खुश हो जाएंगे।

    नाच-गाना भी है जरूरी

    सिर्फ खानपान ही नहीं, बल्कि नाच-गाने के बिना भी बैसाखी का त्योहार अधूरा माना जाता है। अगर आप चाहती हैं, कि त्योहार सदा के लिए यादगार रहे, और परिवार में हंसता-खिलखिलाता माहौल बना रहे, तो बैसाखी इसके लिए एक बढ़िया समय है। इस दिन आप दिल खोलकर अपनों से मस्ती मजाक कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि के नौ रंग, पूजा से लेकर पहनावे तक में इसे ऐसे करें शामिल

    Picture Courtesy: ANI